नई दिल्ली: पुलिस ने अरुण शर्मा मर्डर केस में एक नया खुलासा किया है. पुलिस ने मर्डर केस का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते अरुण शर्मा की हत्या की गई. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं.
क्या था मामला-
पुलिस का कहना है कि अरुण कुमार शर्मा एक टेलीविजन बनाने वाली कंपनी के मालिक थे. 15 नवंबर को अरुण कुमार शर्मा कैलाश कॉलोनी के अपने घर से गुरुग्राम जाने के लिए निकले. उन्हें गुरुग्राम में अपने वकील से मिलना था. जैसे ही वह कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे वहां पर पहले से घात लगाए बदमाशों ने कार में उनका अपहरण कर लिया. इसके बाद जब अगले दिन तक अरुण कुमार शर्मा घर नहीं पहुंचे सब परिवार ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
वहीं लोकल पुलिस जांच करती रही लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. इसके बाद इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दी गई. क्राइम ब्रांच ने अब इस मामले को सुलझाने का दावा किया है. साथ ही मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो 15 नवंबर को ही अरुण कुमार शर्मा की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस अपहरण और हत्या के इस मामले में अरुण कुमार शर्मा के दोस्त ऋषि और उसके 4 साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या का मकसद प्रॉपर्टी विवाद था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-
गूगल ने की मोस्ट पॉपुलर ऐप्स की लिस्ट जारी, क्या आपने कर रखा इन एप्स को इंस्टाल?
हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड, फास्ट ट्रैक कोर्ट का भी गठन