गुरुग्राम : दिल्ली के पास साईबर सिटी गुरुग्राम एक बार फिर शर्मसार हो गई है. गुरुग्राम में एक विधवा महिला और उसकी बेटी के साथ एमएमएस बनाकर रेप करने का मामला सामने आया है. पब्लिक ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी से पीड़ित विधवा महिला की मुलाकात करीब 25 दिन पहले मार्केट में हुई थी. जिसके बाद उसने घर पर आना जाना शुरु कर दिया.
हत्या के बाद मां से गैंगरेप का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था
अभी मानेसर में बच्ची की हत्या के बाद मां से गैंगरेप का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब गुरुग्राम में एक मां-बेटी के साथ जबरदस्ती करने का मामला सामने आया है. घटना गुरुग्राम के राजेन्द्र पार्क थाना इलाके की है. एक 35 वर्षीय महिला ने बीती रात थाने में शिकायत दी कि करीब 25 दिन पहले दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके के रहने वाले आशीष नाम का शख्स मार्केट में मिला. जिसके महिला की बातचीत होने लगी.
यह भी पढ़ें : गुरुग्राम मर्डर-गैंगरेप : मासूम की हत्या कर मां से रेप करने वाला तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
अगले ही दिन युवक महिला के घर राजेन्द्र पार्क आ पहुंचा
मुलाकात के अगले ही दिन युवक महिला के घर राजेन्द्र पार्क आ पहुंचा. उस वक्त घर में कोई नहीं था. उसी समय मौका पाकर आरोपी ने महिला के साथ रेप किया और उसका मोबाइल में वीडियो बना लिया. जिससे ब्लैकमेल करके उसके साथ रेप करता रहा. पीड़ित महिला के पति की एक साल पहले मौत हो गई थी. उसके बाद से वो अपनी 15 साल की बेटी और 11 साल के बेटे के साथ गुरुग्राम में रहती है.
15 साल की बेटी को भी अपनी हवस का शिकार बनाना शुरु कर दिया
पीड़िता ने अपने बयान में बताया है कि उसके कुछ दिन बाद आरोपी आशीष ने महिला की 15 साल की बेटी को भी अपनी हवस का शिकार बनाना शुरु कर दिया. उसकी बेटी का भी वीडियो बना लिया. साथ ही आरोपी महिला और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर रेप करता रहा.
यह भी पढ़ें : खून से लिखा खत : लड़की ने फांसी लगाने से पहले लिखा 'आकाश आई लव यू सो मच'
महिला ने शोर मचाकर पडोसियों को इक्कट्ठा कर लिया
कल शाम भी जब आरोपी आशीष महिला के घर पर आया हुआ था तो महिला ने शोर मचाकर पडोसियों को इक्कट्ठा कर लिया. मामले की जानकारी पुलिस को दी लेकिन गुरुग्राम पुलिस का रवैया संवेदनशील नहीं रहा. महिला ने शिकायत में साफ साफ लिखा है कि आरोपी ने उसका और उसकी बेटी का वीडियो बनाया.
आशीष अपने आप को किसी पुलिस अधिकारी का बेटा बताता था
इसके बावजूद पुलिस ने केस में आईटी एक्ट की धारा तक जोड़ना जरुरी नहीं समझा. पीड़ित महिलाका ये भी आरोप है कि आशीष अपने आप को किसी पुलिस अधिकारी का बेटा बताता था. लेकिन, पुलिस इस बात से साफ इंकार कर रही है.