अहमदाबाद : रेलवे में महिला सुरक्षा को लेकर तमाम दावों के बीच एक शर्मनाक मामला सामने आया है. चलती ट्रेन में स्लीपर में बर्थ दिलाने के नाम पर एक महिला यात्री से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि पेंट्री कार में उसे हवस का शिकार बनाया गया.

यह भी पढ़ें  : जम्मू-कश्मीर : पंपोर में एटीएम मशीन ही उड़ा ले गए चोर, पुलिस लगी तलाशी में

महिला जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में सवार हुई थी

घटना नौ जून की बताई जा रही है. महिला जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में सवार हुई थी. महिला ने कहा कि एक शख्स ने उसे सीट दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद उसने पेंट्री कार में लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें  : गाजियाबाद : पंजाब नेशनल बैंक में सेंध लगाकर लॉकर्स पर हाथ साफ, करोड़ से ज्यादा की चोरी