सागर. मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसमें परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई. वहीं परिवार के 1 सदस्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.

मामला मोती नगर इलाके का है. जहां बम्होरी रेगुआ गांव में रहने वाले एक परिवार के 4 सदस्यों ने आत्महत्या करने की कोशिश की. आत्महत्या का प्रयास करने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल थे. इस दौरान पत्नी पूनम पटेल समेत दो बच्चों की मौके मौत हो गई. वहीं पति मनोज पटेल की हालत बेहद गंभीर है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि आर्थिक परेशानियों के कारण परिवार के सदस्यों ने यह कदम उठाया है.

पुलिस ने बताया कि एक बच्ची की उम्र 6 महीने और दूसरी की उम्र 10 साल थी. खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक आरडी भारदावज, टीआई संगीता सिंह और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि मनोज की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी. घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है. आत्महत्या करने के लिए जहरीले पदार्थ का इस्तेमाल किया गया या फांसी लगाई गई है इसको स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि मृतकों के गले पर फांसी के निशान हैं. जांच के बाद की आत्महत्या के कारणों का पता चल पाएगा.