Rahul Gandhi Backs Team India: T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया का प्रदर्शन शर्मनाक रहा है, जिसके बाद फैन्स में टीम के खिलाड़ियों के प्रति जबरदस्त गुस्सा है. पाकिस्तान से मैच हारने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बुरी तरह ट्रोल किया गया, जिस पर विराट ने उनका बचाव किया था. इसके अलावा विराट कोहली की बेटी को भी रेप की धमकी दी गई. 

इन सबके बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय विराट, ये लोग नफरत से भरे हैं क्योंकि कोई उन्हें प्यार नहीं देता. उन्हें माफ कर दो. टीम को बचाओ.' 

बता दें कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 10 विकेट से मात मिली थी. यह पहली बार था, जब पाकिस्तान वर्ल्ड कप के किसी मुकाबले में भारत से जीता हो. इसके बाद न्यूजीलैंड से हुए मुकाबले में भी टीम इंडिया को निराशा ही हाथ लगी और उसके टूर्नामेंट से बाहर होने तक का खतरा पैदा हो गया. 

 

विराट की बेटी को रेप की धमकी

ट्रोलर्स अब आलोचना के चक्कर में इस हद तक गिर चुके हैं कि उन्होंने कप्तान विराट कोहली की 9 माह की बेटी वामिका को भी रेप की धमकी दे डाली. ऐसा इसलिए क्योंकि कप्तान विराट कोहली ने मोहम्मद शमी का बचाव करते हुए ट्रोलर्स पर पलटवार करते हुए कहा था कि किसी के धर्म के आधार पर उस पर निशाना साधना शर्मनाक है. विराट ने ट्रोलर्स को 'बिना रीढ़ की हड्डी के लोग' करार दिया था.

ये भी पढ़ें 

Yuvraj Singh Instagram Post: Yuvraj Singh करेंगे मैदान पर वापसी! पोस्ट शेयर कर कही ये बड़ी बात

Cricket News: एक ओर वर्ल्ड कप से बाहर होने की चिंता तो दूसरी तरफ फेवरेट IPL टीम में रिटेन न किए जाने का डर