Breaking News LIVE Updates: असम के दौरे पर पीएम मोदी, 7 कैंसर केंद्रों का किया उद्घाटन
Breaking News 28 April 2022 Live Updates: एबीपी न्यूज़ के ब्रेकिंग लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. देश और दुनिया से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी खबरों से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.

Background
Breaking News LIVE Updates: 3 मई से शुरू होने जा रही चार धाम की यात्रा की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चार धाम की यात्रा के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना किसी को भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.
दिल्ली हिंसा
16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन शोभा यात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये दोनों शख्स रिश्ते में भाई हैं और इनका सीधा तालुक मुख्य आरोपी अंसार से था.
संजय राउत का पीएम मोदी पर वार
कोरोना संक्रमण की समीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की. पीएम मोदी ने इस बातचीत के दौरान कोरोना की रोकथाम में केंद्र और राज्यों के समन्वय की तारीफ की. इस बैठक को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने पीएम मोदी पर गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ अलग रवैया रखने का आरोप लगाया.
एलन मस्क क्या खरीदेंगे कोका-कोला?
टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. एलन मस्क ने हाल ही में दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में से एक ट्विटर को खरीदा है. वहीं अब एलम मस्क ने एक नया ट्वीट कर कोका-कोला खरीदने की बात की है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों पर हरदीप पुरी
देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों का असर ना सिर्फ आम लोगों पर पड़ रहा है बल्कि इसकी वजह से खाद्य पदार्थों की कीमतें भी महंगी हो रही है. इस बीच, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर राहत देने को कहा गया. इसके बाद एक दिन बाद केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने इसके गैर बीजेपी शासित राज्यों को कसूरवार ठहराया. उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल सस्ता हो सकता है, बशर्ते विपक्ष शासित राज्य सरकारें शराब पर इंपोर्टेस टैक्स में कटौती की जगह ईंधन पर टैक्स में कटौती करें.
जहांगीरपुर हिंसा: जहांगीरपुर हिंसा पर स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, गिरफ्तार किया एक आरोपी
जहांगीरपुर हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने हिंसा में लिफ्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
प्रिवेंटिव हेल्थकेयर पर ध्यान दे रही है सरकार- असम दौरे पर पीएम मोदी
हमारी सरकार ने सात चीजों- या स्वास्थ के सप्तऋषियों पर बहुत फोकस किया है. पहली कोशिश ये है कि बीमारी की नौबत ही नहीं आए. इसलिए Preventive Healthcare पर हमारी सरकार ने बहुत जोर दिया है. ये योग, फिटनेस से जुड़े कार्यक्रम इसलिए ही चल रहे हैं.
Source: IOCL





















