भारत के सबसे बड़े सेल्फ पब्लिशिंग प्लेटफ़ॉर्म में से एक बिगफूट पब्लिकेशन ने अपने लेखकों को आसानी से बुक पब्लिश कराने के लिए डू-इट-योरसेल्फ पब्लिशिंग प्लेटफ़ॉर्म की शुरूआत की है और यह पिछले पाँच सालों से निरंतर गतिशील है. जिसके अंतर्गत पब्लिकेशन द्वारा लेखक की आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं मुहैया करायी जाती हैं और लेखक भी बिना किसी झंझट के अपनी बुक को पब्लिश कराकर "ऑथर" बनने का सफ़र आसानी से तय कर पाते हैं.
खबरों के मुताबिक, बिगफुट पब्लिकेशन की शुरूआत आज से महज 6 साल पहले ही हुई थी और बहुत ही कम समय में बिगफुट पब्लिकेशन ने भारत के विभिन्न राज्यों से होते हुए अन्य देशों का भी सफ़र तय किया. आज बिगफुट पब्लिकेशन को इंटरनेशनल लेवल पर भी पहचान मिल चुकी है, जिसका सबसे मुख्य कारण है - अच्छी क्वालिटी युक्त सर्विस उपलब्ध कराना.
बिगफुट पब्लिकेशन के इस सफ़र में लगभग 3000 से अधिक लेखक उनसे जुड़े, जिसमें भारतीय लेखक एवं लेखिकाओं के साथ-साथ अन्य देशों के भी लेखक एवं लेखिकाएं शामिल हैं. बिगफुट पब्लिकेशन द्वारा हिन्दी या अंग्रेज़ी ही नहीं बल्कि अन्य भाषाओं में भी बुक पब्लिश की जा चुकी हैं.
इतना ही नहीं, यहाँ लेखकों को अपनी बुक को ई-बुक एवं ऑडियो बुक में भी पब्लिश कराने की सुविधा दी जाती है एवं ऑनलाइन बुक सेलिंग के लिए विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म के साथ-साथ कई ऐसे नेशनल एवं इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूटर्स दिए जाते हैं, जो अधिक संख्या में बुक को ऑफ़लाइन ग्लोबली डिस्ट्रीब्यूशन करने में सहायता करते हैं.