नन्हें मॉडल्स ने रैम्प पर बिखेरा जलवा, बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ने के लिए हैं तैयार
एबीपी न्यूज़/एजेंसी | 27 Dec 2018 05:55 AM (IST)
देशभर से छुपे टैलेंट को सामने लाने के लिए एयरोसिटी में जूनियर फैशन वीक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 4 साल से लेकर 14 तक के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने रैम्प पर अपनी मॉडलिंग का नमूना पेश किया
बीते रविवार देशभर से छुपे टैलेंट को सामने लाने के लिए एयरोसिटी में जूनियर फैशन वीक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 4 साल से लेकर 14 तक के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने रैम्प पर अपनी मॉडलिंग का नमूना पेश किया और दिखाया कि वो भी किसी मशहूर कलाकार से कम नहीं है. दिल्ली के एयरोसिटी में मशहूर ब्रांड यूएस पोलो एसोसिएशन के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नन्हें कलाकारों के टैलेंट को निखारने के लिए उनका कॉन्टेस्ट हुआ. इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों को आगे भविष्य में भी बड़ी तैयारी देने की योजना है. कार्यक्रम के आयोजकों के मुताबिक इस कॉन्टेस्ट में करीब 170 बच्चों ने हिस्सा लिया. जिनमें से 10-12 जूनियर मॉडल्स को आगे प्रोजेक्ट किया जाएगा और उन्हें अच्छी ट्रेनिंग भी दी जाएगी. जिससे की वो भविष्य में बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ सकें. इतना ही नहीं वो भविष्य में एक्टिंग या मॉडलिंग के क्षेत्र में भी अपना नाम बना सकें. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों का पहले ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन किया जिसमें करीब हज़ार बच्चों में से 170 का चुनाव किया गया. जिन्हें ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें बीते रविवार को रैम्प पर उतारा गया. इस कार्यक्रम में भाग लेने आए बच्चों ने बॉस, टिम्बरलैंड, DKNY, लिटिल मार्क जेकब्स, हॉटज़ोन और बिलीब्लश जैसे बड़े ब्रांड्स के अंतर्गत अपनी प्रतिभा दिखाई. कार्यक्रम में भाग लेने आए हंसराज पब्लिक स्कूल से क्लास 2 के स्टूडेंड और एक नन्हें मॉडल दिव्यांश जीत सिंह ने कहा, ''शो से उन्हें बहुत सारी चीज़ें सीखने को मिली क्योंकि शुरुआत से ही उनका रुझान मॉडलिंग के क्षेत्र में है और वो इस दिशा में ही आगे बढ़ना चाहते हैं.'' उनका अलावा भी सभी जूनियर मॉडल्स भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर बेहद खुश महसूस कर रहे थे. इन नन्हे फनकारों के लिए ये कार्यक्रम बेहद खास रहा.