महाराष्ट्र: साल 2019 के चुनावी समर में साथ उतरेगी ओवैसी की पार्टी और बीबीएम
औरंगाबाद से एआईएमआईएम के विधायक इम्तियाज जलील ने कहा कि गठबंधन का विचार 70 सालों से उपेक्षित दलितों, मुस्लिमों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को साथ लाना है.

मुंबई: ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) और भारिपा बहुजन महासंघ (बीबीएम) 2019 में लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए एक गठबंधन बनायेंगे. एआईएमआईएम प्रमख असदुद्दीन औवेसी ने पीटीआई को बताया कि दोनों पार्टियों के बीच आरंभिक बातचीत में सकारात्मक परिणाम आये हैं.
औवेसी ने कहा, ‘‘प्रकाश आंबेडकर जी (बीबीएम प्रमुख) दो अक्तूबर को औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें मैं भी उपस्थित रहूंगा. गठबंधन का औपचारिक ढांचा बाद में घोषित किया जायेगा.’’
औरंगाबाद से एआईएमआईएम के विधायक इम्तियाज जलील ने कहा कि गठबंधन का विचार 70 सालों से उपेक्षित दलितों, मुस्लिमों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को साथ लाना है. इनका राजनीति में समुचित प्रतिनिधित्व नहीं है और इनका उपयोग वोट बैंक की तरह किया जाता है.
उन्होंने बताया, ‘‘यह सभी तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के लिए शर्म की बात है कि महाराष्ट्र से संसद में मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं है. हर कोई उनका वोट चाहता है लेकिन प्रतिनिधित्व कोई नहीं देना चाहता. यही स्थिति दलितों की भी है.’’ पूर्व विधायक और बीबीएम के नेता हरिभाऊ भाले ने कहा कि दलित, मुस्लिम और अन्य पिछड़ा वर्ग मुख्यधारा की पार्टियों से परेशान हैं.
वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें-
J&K: कुलगाम में आज फिर ढेर किए गए 5 आतंकी, पिछले 72 घंटों में जवानों ने 13 को मारा
रेवाड़ी गैंगरेप: आरोपियों का सुराग देने वाले को मिलेंगे ₹ 1 लाख, जल्द जारी होंगे स्केच- SIT
PM मोदी ने की 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरुआत, पहाड़गंज के एक स्कूल में लगाई झाड़ू
फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, PM मोदी आज तेल की कीमतों को थामने के उपायों पर करेंगे चर्चा
Source: IOCL





















