नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा जारी किया गया मोबाइल एप किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते डाउन हो गया था. जिसकी सेवा अब बहाल कर दी गई है. इस बारे में जानकारी आरोग्य सेतु एप के ट्विटर अकाउंट से दी गई है. मंगलवाल की देर शाम आरोग्य सेतु किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते डाउन हो गया था, यूजर्स इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे.


आरोग्य सेतु एप के ट्विटर अकाउंट यह बात बताई गई थी कि एप में कुछ तकनीकी समस्या आ गई है, जिसे जल्द ही ठीक किया जाएगा. यूजर्स को हो रही परेशानी लिए खेद है.



उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया गया था. जो स्मार्टफोन की लोकेशन और ब्लूटूथ के उपयोग से यूजर्स को बताता है कि क्या वह कोरोना वायरस वाली जगह में हैं. इसके अलावा भी इस एप के जरिए लोग कोरोना की भी जाच करा सकते हैं.


ये एप एप्पल एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इसलिए आईओएस और एंड्रॉयड दोनों उपयोगकर्ता इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


ऐसे करें एप का इस्तेमाल




  • सबसे पहले प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाकर 'आरोग्य सेतु एप को डाउन लोड कर लें.

  • एप इंस्टॉल करने के बाद इसको ओपन करके अपनी भाषा चुनें.

  • एप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन का लोकेशन और ब्लूटूथ ऑन रहना जरूरी है.

  • इसके बाद अपना फोन नंबर एंटर करें. इसके बाद आपके पास एक ओटोपी आएगा उसे एंटर करें.

  • इसके बाद आप अपनी पर्सनल डिटेल एंटर करें. इसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे जैसे- आपका नाम, आपकी पिछली 30 दिनों की यात्रा आदि.


इन सारी डिटेल्स के आधार पर अगर आप risk ’या’ उच्च जोखिम वाले क्षेत्र में हैं, तो एप आपको एक परीक्षण के लिए जाने के लिए कहेगा.

इसके लिए टोल-फ्री नंबर 1075 है.