नई दिल्लीः सरकार द्वारा जारी वैक्सीनेशन डेटा के मुताबिक 21 जून को दिल्ली में कुल 76,062 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इनमें पहली डोज़ लगवाने वाले कुल लोगों की संख्या 58,490 और दूसरी डोज़ लगवाने वाले कुल लोगों की संख्या 17,572 है. अब तक राजधानी में कुल 66,02,835 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया जा चुका है. राजधानी में लगातार कोरोना वैक्सीन की रफ्तार बढ़ाई जा रही है, ताकि जल्द से जल्द लोगों को टीका लगाया जा सके. 


21 जून को हुआ रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
सरकार के डाटा के मुताबिक सोमवार यानी 21 जून को पहली डोज़ लगवाने वाले 18-44 साल के कुल लोगों की संख्या 44,905 और दूसरी डोज़ लगवाने वाले 18-44 साल के कुल लोगों की संख्या 3762 है. 21 जून तक दिल्ली को वैक्सीन 45+, FLW, HCW के लिए वैक्सीन की कुल 58,23,400 डोज मिल चुके हैं. 


किस वैक्सीन के कितने डोज मिले
अब तक दिल्ली में कोवीशील्ड की 41,19,710 डोज और को-वैक्सीन की 17,03,690 डोज मिल चुकी हैं. वहीं कुल बैलेंस स्टॉक 8,48,000 डोज है. 


18-44 के लिए
कुल डोज़- 14,37,730
कोवीशील्ड की डोज़- 11,35,770
को-वैक्सीन की डोज़- 3,01,960
कुल बैलेंस स्टॉक- 2,14,000


वैक्सीनेशन डेटा के मुताबिक
- HCW, FLW, 45+ के लिए को-वैक्सीन का 4 दिन का और कोवीशील्ड का 61 दिन का स्टॉक बाकी
- 18-44 साल के लिए को-वैक्सीन का 1 दिन एक और कोवीशील्ड का 12 दिन का स्टॉक बाकी


यह भी पढ़ेंः देश में अब तक कोरोना के ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ के 22 मामलों का पता चला, केवल इन दो जिलों में हैं 16 केस