मध्यप्रदेश: 'बाहुबली' और 'कटप्पा' कर रहे ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील
नाव आयोग की ओर से एक वीडियो भी रिलीज किया गया है.जिसमें बताया गया है कि कैसे अब वीवीपैट के साथ ईवीएम पहले से ज्यादा भरोसेमंद है. वीडियो के जरिए चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों से पहले ईवीएम पर लगातार उठते सवालों के जवाब देने की कोशिश भी की है.
जिले के आला अधिकारियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मताधिकार के इस्तेमाल की अपील की है.उनका मकसद है कि राज्य विधानसबा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट पड़े.
-इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चला रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा वोटर वोटिंग कर सकें.
जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए इन पोस्टरों पर लिखा है. 'वोट देना ना भूलना बाहु' और नीचे लिखा है 'हां जरूर जाउंगा'. लोगों को भी प्रशासन की ये मुहिम खूब पसंद आ रही है.लोगों को यह मुहिम इस कदर पसंद आ रही है कि वहां पहुंचने वाले लोग पोस्टर के साथ सेल्फी ले रहे हैं.
मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को वोटिंग होनी है. चुनाव को लेकर प्रदेश में चुनाव आयोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनेक कदम उठ रहा है. आयोग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि अधिक से अधिक लोग 28 नवंबर को चुनाव के दिन वोट करने जाएं. इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग कुछ अनूठे प्रयोग भी कर रहा है. राज्य के सिंगरौली जिले के चौराहे पर लगाए गए होर्डिंग लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गया है. जो भी युवा इस रास्ते से होकर गुजरता है उनमें से अधिकतर लोग रुक कर यहां होर्डिंग के पास सेल्फी जरूर लेते हैं. होर्डिंग के साथ लोगों को सेल्फी के लिए मजबूर करता है उसपर लिखा वाक्य- 'वोट देना न भूलना बाहू'