Ozark SE 4 Part 1 Review : कोरोना-काल में ओटीटी की जिन विदेशी वेब सीरीजों ने हिंदी दर्शकों का ध्यान खींचा, उनमें ओजार्क शामिल है. यह अमेरिकी सीरीज दुनिया भर में लोकप्रिय है और भारत की इसकी लहर से अछूता नहीं है. यही वजह है कि इसका चौथा सीजन आया है. ओजार्क डार्क क्राइम थ्रिलर है और सरल शब्दों मे कहें तो यह ऐसे फाइनेंशियल एडवाइजर की कहानी है, जो अपराधियों का ब्लैक और ब्लड मनी खूबसूरती से व्हाइट में बदलने की कला जानता है. लेकिन यही बात उसके लिए घातक साबित होती है. वह हम दो हमारे दो साइज वाले अपने परिवार के साथ अपराधियों के जाल में उलझ जाता है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ इस सीरीज का चौथा सीजन शानदार है और पिछले तीन सीजन की तरह इसका थ्रिल शुरू से अंत तक बांधे रखता है. निश्चित ही यह सीरीज आपको भारतीय और विदेशी क्राइम आधारित कंटेंट का फर्क बहुत शिद्दत से महसूस कराती है.
अगर आपने यह सीरीज नहीं देखी है तो यह जानना जरूरी है कि ओजार्क अमेरिका के मध्य-पश्चिमी भू-भाग के एक राज्य मिसौरी में स्थित हरा-भरा खूबसूरत शहर है. कहानी का ताना-बाना इसी शहर में बुना गया है। ओजार्क की कहानी में मुख्य रूप से ऐसे परिवार हैं, जिनकी आपराधिक पृष्ठभूमि है. यहां हर किरदार की फैमिली है और हर किसी पर खतरा है. सब अपने-अपने ढंग से अपनी जान और परिवार को बचाए रखना चाहते हैं. इस सीरीज के किरदार अनूठे हैं और उन्हें देखते हुए यह विश्वास करना मुश्किल होता है कि वे असली नहीं हैं. चाहे अफीम की खेती करने वाली खूंखार डारलीन स्लेन हो या बचपन से अपराध की दुनिया में पली-बढ़ी रूथ लैंगमोर. इसी तरह महत्वाकांक्षी वेंडी बर्ड का उसके किशोरवय बच्चों शार्लट और जोना से लगातार तनाव की स्थितियां कहानी को अपराध की दुनिया से बाहर निकाल कर मानवीय बनाती हैं. इसके बावजूद हर सीन में अपराध का ताना-बना यहां बरकरार रहता है। आप एक पल के लिए भी मुख्य कहानी को भूल नहीं पाते.
ओजार्क सीजन 4 को बढ़िया ढंग से लिखा गया है। इसकी शूटिंग-एडिटिंग जबरदस्ती है. ओजार्क का हिंदीकरण अच्छे ढंग से किया गया है और यही वजह है कि यहां आपको कुछ रोचक संवाद भी सुनने मिलते हैं. जैसेः जब इंसान के पास फिक्र करने की वजह नहीं होती तो वह शौक पूरे करता है. ओजार्क की खूबसूरती इसकी कहानी के साथ कलाकारों का अभिनय है. जेसन बेटमैन, लॉरा लिने और जूलिया गार्नर के परफॉर्मेंस में पहले से चौथे सीजन तक कोई उतार-चढ़ाव नहीं दिखता. वे एक लय में काम करते हैं. फ्लेक्सिस सोलिस और अल्फान्सो हेरारा ड्रग माफिया के रूप में इस सीजन में चमकते हैं. ड्रग लॉर्ड्स के साथ एफबीआई की सौदेबाजी और बर्ड दंपति की खतरों से खेलती जिंदगी का चौथा सीजन लंबा है और कहानी 14 एपिसोड में है. लेकिन अभी पहला हिस्सा रिलीज हुआ है. यह कहानी पार्ट टू में पूरी होगी. आखिरी सात एपिसोड इस साल ही रिलीज किए जाएंगे.