Gudiya Review: इन दिनों सिनेमा को लेकर अलग अलग तरह की बहस चल रही है, कई बड़ी बजट की बॉलीवुड फिल्में देखकर लग रहा है कि ये क्या बना दिया यार तो कोई फिल्में सरप्राइज कर रही हैं, रीजनल सिनेमा भी एक्सपेरिंमेंट कर रहा है. ऐसा ही एक प्रयोग पंजाबी सिनेमा में हुआ है. हॉरर फिल्म बनाने का...बॉलीवुड में तो रामसे ब्रदर्स के टाइम से हॉरर का तड़का लगता रहा है लेकिन पंजाबी फिल्में ज्यादातर रोमांटिक कॉमेडी होती हैं. पहली बार पंजाबी फिल्म में डराने की कोशिश की गई है और ये कोशिश कामयाब भी हुई है.


कहानी
ये कहानी है पंजाब के एक शहर की जहां लोग रात को नहीं निकलते जो निकलता है वो बचता नहीं है. पुलिस ने आदेश दे रखा है कि रात को यहां ना कोई घर से निकलेगा ना कोई टूरिस्ट यहां आए, लेकिन ऐसा क्या है जो लोगों की जान ले रहा है.युवराज हंस बैगलोर से वापस पंजाब आतै हैं अपनी फैमिली के पास, पिताजी से नाराजगी है, गर्लफ्रेंड जो यहीं से थी उससे रिश्ता टूट चुका था लेकिन अपने शहर आकर उसे पता चलता है कि लोग मारे जा रहे हैं और साथ ही पता चलता है अपनी गर्लफ्रेंड से जुड़ा एक राज और फिर शुरू होता है हॉरर का खेल. ये खेल कितना खतरनाक है ये आपको थिएटर जाकर पता चलेगा.


कैसी है फिल्म
पंजाबी फिल्म के लिहाज से ये एक एक्सपेरिमेंट है और इसे एक अच्छी कोशिश कह जा सकता है.फर्स्ट हाफ में फैमिली पर फोकस ज्यादा किया गया है और फिल्म को हॉरर फिल्म कहकर प्रमोट किया गया था तो ये थोड़ा खटकता है लेकिन डायरेक्टर राहुल चंद्रे का कहना है कि फिल्म पंजाबी है तो फैमिली को तो अच्छे से दिखाना ही होगा. सेकेंड हाफ काफी अच्छा है हॉरर का तड़का लगता है कई सीन आपको डराते हैं हालांकि सेकेंड हाफ में भी स्क्रीनप्ले थोड़ा और बेहतर होता तो ये फिल्म और अच्छी बन सकती थी.


एक्टिंग
युवराज हंस ने  अच्छा काम किया है एक लड़का जो करियर बनाना चाहता है और इसके लिए परिवार की भी फिक्र नहीं करता और फिर परिवार के लिए ही जी जान लगा देता है. इस किरदार में युवराज इम्प्रेस करते हैं. सावन रुपोवली ने कमाल का काम किया है. ये खूबसूरत हसीना डरा भी सकती है. ये आपको फिल्म देखकर समझ आता है, फिल्म में जब वो अपने ओरिनजल गेटअप में भी आती हैं तो काफी खूबसूरत लगती हैं. आरुषि शर्मा ने युवराज की गर्लफ्रेंड जोय का किरदार निभाया है उन्हें देखकर लगता है कि गर्लफ्रेंड हो तो जोया जैसी हो, उन्होंने फिल्म में ग्लैमर और डर दोनों पैदा किए हैं. बाकी कलाकारों ने भी ठीक ठाक काम किया है. 


डायरेक्शन
राहुल चंद्रे ने पहली बार कोई फिल्म डायरेक्ट की है और वो भी एक पंजाबी हॉरर फिल्म.कम बजट में बनी इस फिल्म को राहुल ने अच्छा डायरेक्ट किया है. पहली बार के लिहाज से कहा जाएगा कि वो पास हुए हैं. कुछ जगह स्क्रीनप्ले टाइट किया जाता और फिल्म थोड़ी छोटी कर दी जाती और इसमें हॉरर का तड़का थोड़ा सा और डाला जाता तो ये और बेहतर फिल्म बनती लेकिन उम्मीद है आगे वो और अच्छा काम करेंगे.


कमी
फिल्म का फर्स्ट हाफ ढीला है. यहां हॉरर और डाला जाना चाहिए था, सेकेंड हाफ के कुछ सीन फर्स्ट हाफ में शिफ्ट किए जा सकते थे औऱ सेकेंड हाफ में कहीं कहीं स्क्रीनप्ले बिखरा हुआ लगता है, उसे ठीक किया जा सकता था. क्लाइमैक्स में थोड़ा सा ट्विस्ट और डालते तो और मजा आता 


कुल मिलाकर पंजाबी सिनेमा में कुछ नया देखना चाहते हैं तो आप गुड़िया जरूर देख सकते हैं. निराश नहीं होंगे, ये एक अच्छी कोशिश है और जब तक अच्छी कोशिश को हम सपोर्ट नहीं करेंगे तब तक सिनेमा में कोई कुछ नया करने का जोखिम नहीं लेगा.


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले रहे Orry, सलमान खान के साथ फोटो शेयर कर किया कंफर्म !


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆