Dono Review: राजश्री प्रोडक्शन्स की एक खासियत है कि वो ऐसी फिल्में बनाते हैं जो दिल को छूती हैं.जिन्हें आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं..हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, ये फिल्म हम आज भी टीवी पर देखते हैं.अब राजश्री ने दो नए सितारों को लॉन्च किया है.सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा ढिल्लन.ये फिल्म राजश्री के स्टाइल में बनी और दिल को छूती है

Continues below advertisement

कहानीये कहानी है देव सराफ यानि राजवीर देओल और मेघना दोषी यानि पलोमा ढिल्लन की.ये दोनों एक शादी में मिलते हैं.इस शादी में जो दुल्हन है उससे देव 10 साल से प्यार करता है और इसी शादी में मेघना का एक्स बॉयफ्रेंड भी आया हुआ है.ऐसे में क्या इन दोनों की वजह से इस शादी में कोई पंगा होगा या फिर ये दोनों एक नई शुरुआत करेंगे यही इस फिल्म की कहानी है. ये कहानी भले बहुत ग्रेट ना हो लेकिन इसे जिस तरह से दिखाया गया है वो दिल को छूता है और उसके लिए थिएटर जाया जा सकता है.

एक्टिंगराजवीर देओल ने बहुत नेचुरल एक्टिंग की है.वो इस किरदार में काफी जमे हैं.राजवीर के पापा सनी देओल लाउड एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं लेकिन राजवीर ने बहुत शांत किरदार निभाया है और जिस तरह से वो डायलॉग बोलते हैं वो आपको काफी इम्प्रेस करते हैं.पलोमा ढिल्लन ने भी अपने किरदार को काफी अच्छे से निभाया है.उनकी एक्टिंग भी काफी नेचुरल लगती है. ये दोनों न्यूकमर दिखाते हैं कि इनमें टैलेंट है और ये आगे और अच्छा कर सकते हैं. फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट भी कमाल है.राजश्री की तमाम फिल्मों की तरह यहां भी सपोर्टिंग कास्ट कमाल का काम करती है. दूल्हे निखिल के किरदार में रोहन खुराना है जो अपने अंदाज से आपको खूब एंटरटेन करते हैं. उनका अपना एक स्वैग है जो आपको बिना किसी वजह के भी हंसा जाता है. दुल्हन अलीना के किरदार में कनिक कपूर ने शानदार काम किया है. कहना होगा कि वो फिल्म की हीरोइन पलोमा के मुकाबले में कम नहीं लगती हैं और उनकी स्क्रीन प्रेंजेंस भी गजब लगती है.मनिक पपनेजा ने गप्पू के किरदार में कमाल किया है. आदित्य नंदा ने गौरव के किरदार में जान डाली है.

Continues below advertisement

कैसी है फिल्मये फिल्म काफी ताजी लगती है. बहुत फ्रेश लगती है. थाईलैंड में शादी की लोकेशन्स को ग्रैंड तरीके से शूट किया गया है.फिल्म में आपको सारे नए चेहरे दिखते हैं और वो कहीं ना कहीं एक सुकून देते हैं.आपको फिल्म देखते हुए एक ताजगी का अहसास होता है. आप फिल्म के किरदारों से जुड़ते हैं और यही राजश्री की खासियत है और अपने स्टाइल में मॉर्डन फिल्म बनाने में राजश्री कामयाब हुआ है.

डायरेक्शनफिल्म को सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है औऱ यहां बेटा पापा के नक्शे कदम पर चलता दिखता है. इस फिल्म में ट्रेडिशन भी है और ये फिल्म मॉर्डन भी है.ये फिल्म दिखाती है कि अवनीश ने राजश्री में अच्छी ट्रेनिंग ली है.

 ये भी पढ़ें: Raghav Chadha के घर ऐसे हुआ बहूरानी Parineeti Chopra का गृह प्रवेश, ज़मीन से उठाईं प्लेट्स, फिर खेला ये खेल...देखें खूबसूरत वीडियो