MP Shikhar Sammelan IN Depth: बीजेपी में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा कोई चेहरा नहीं: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Background
पलक्कड़ 2014 लोकसभा चुनाव
पलक्कड़ लोकसभा क्षेत्र में हुए 2014 के चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था| यहाँ कुल 75.31% प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 75.68% प्रतिशत और महिला मतदाताओं की संख्या 74.96% प्रतिशत रही थी तो वहीं 11291 लोगों ने नोटा का इस्तेमाल किया था|
2014 के लोकसभा चुनाव में यहाँ से 24 प्रतिनिधियों ने चुनाव लड़ा था जिनमें से 13 प्रतिनिधियों की जमानत जप्त हो गयी थी| 2014 के चुनाव में पलक्कड़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एम बी राजेश पर अपना भरोसा जताया था जिन्होंने सोशलिस्ट जनता (डेमोक्रेटिक) के एम पी वीरेंद्र कुमार को 105300 वोटों से हरा दिया था|
पलक्कड़ लोकसभा क्षेत्र का इतिहास- 2014 लोकसभा चुनाव - 16वें लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एम बी राजेश ने 2014 के लोकसभा चुनाव में सोशलिस्ट जनता (डेमोक्रेटिक) के एम पी वीरेंद्र कुमार को 105300 वोटों के अंतर से हरा दिया था|
- 2009 लोकसभा चुनाव - 15वें लोकसभा चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिली थी, यहाँ पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी ने मात्र 1820 वोटों के अंतर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को हरा दिया था|
Source: IOCL





















