How Colors Shows Personality: हर इंसान की अपनी एक अलग पर्सनालिटी होती है. पसंद ना पसंद सब कुछ अलग होता है.आप क्या सोचते हैं. आप की कैसी भावनाएं हैं,.ये सभी चीजें आपके अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को दर्शाता है. वैसे तो किसी को सिर्फ देखकर ही पर्सनालिटी और व्यक्तित्व का पता लगाना मुश्किल  होता है लेकिन अगर आप किसी शख्स का पसंदीदा रंग जानते हैं तो इसके जरिए आप उनके नेचर पर्सनालिटी को समझ सकते हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ऐसा स्टडी में खुलासा हुआ है. Pubmed सेंट्रल पर प्रकाशित स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है. आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में...


काल रंग- जिन लोगों का पसंदीदा रंग काला होता है वह दूसरों से मान सम्मान पाना चाहते हैं इन्हें ताकत और रसूख पसंद होता है. ऐसे लोग बेखौफ, मजबूत और स्वतंत्र होते हैं. इनका व्यक्तित्व नेतृत्व वाला होता है. इनको सक्सेस बहुत प्यारी होती है. यह हमेशा अपनी शक्ति बढ़ाने की चाहत में होते हैं और हर किसी से बहुत ज्यादा नजदीकी नहीं रखते.


हरा रंग-जिन लोगों को हरा रंग पसंद होता है वह प्रकृति से नजदीक होते हैं. ऐसे लोग काफी डाउन टू अर्थ होते हैं. हर परिस्थितियों में अपने स्वभाव को सही बनाए रखते हैं. हरा रंग आंखों को अच्छा एहसास देता है ठीक वैसे ही हरा रंग पसंद करने वालों का भी स्वभाव होता है. यह लोग इनके करीबी के बीच काफी महत्व रखते हैं. हरा रंग पसंद करने वाले लोग बहुत शांतिप्रिय इंसान होते हैं. लड़ाई झगड़ों से दूर ही रहते हैं.


नीला रंग-नीला रंग पसंद करने वाले लोग काफी शांत स्वभाव के होते हैं. यह भरोसेमंद और वफादार भी होते हैं. ऐसे लोगों को दोस्तों और परिवार के साथ रहना ज्यादा अच्छा लगता है. ऐसे लोग आत्मनिर्भर रहना पसंद करते हैं और इन्हें किसी से भी मदद लेना पसंद नहीं होता है.


लाल रंग- लाल रंग पसंद करने वाले लोग बोल्ड साहसी और आत्मविश्वास से भरे होते हैं. यह दूसरों पर अपना प्रभाव छोड़ना चाहते हैं. कोई भी काम पूरे जोश के साथ करते हैं. यह लोग अपनी बात और भावना को बिना झिझके दूसरों के सामने रखते हैं.


सफेद रंग-सफेद रंग को शांति का प्रतीक कहा जाता है. ऐसे में जिन लोगों को सफेद रंग पसंद होता है, वो काफी शांत स्वभाव के होते हैं. ऐसे लोग व्यवस्थित होते हैं और इनकी निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होती है. इन्हें समाज में काफी इज्जत मिलती है.


पीला रंग-पीला रंग पसंद करने वाले बहुत ही साकारात्मक और आशावादी सोच वाले होते हैं.ये लोग हंसमुख स्वभाव वाले होते हैं,अपना अनुभव औऱ ज्ञान साझआ करते हैं


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Buransh Flower: कैंसर सहित कई बीमारियों का इलाज कर सकता है 'बुरांश का फूल', जानिए ये इतना फायदेमंद क्यों?