नईदिल्लीः क्या अक्सर आपके नेल्स  टूट जाते हैं? क्या आप टूटते नेल्स से परेशान हो? आपको नेल्स ब्रेक होते ही उन्हें बेमन से काटना पड़ता है? तो अब आपको अपने टूटे नेल्स से अपसेट होने की जरूरत नहीं. जी हां, अब जब भी आपके नेल्स ब्रेक हो तो आप उस पर तुरंत टीबैग लगा लें और फिर देखें कमाल.
  • आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर ब्रेक नेल्स पर टीबैग लगाने से क्या होगा और आप टीबैग का इस्तेमाल नेल्स को वापिस जोड़ने के लिए कैसे करें.
  • अगर आपका नेल ब्रेक हो रहा है और आपने नेल पॉलिश लगा रखी है तो सबसे पहले नेल पॉलिश रिमूव कर दें.
  • इसके बाद नेल की चौड़ाई के हिसाब से टी बैग कट कर लें. ध्यान रहें पेपर टी बैग ही लें.
  • सबसे पहले ब्रेक नेल पर क्लीयर बेस कोट नेल पॉलिश लगाएं. इसके बाद ब्रेक नेल पर टी-बैग लगाएं और हाफ नेल कवर कर लें.
  • जब टी बैग और क्लीयर बेस कोट सूख जाए तो इसके ऊपर एक ओर कोट एप्लाई करों. बेस कोट एप्लाई करके पेपर को ट्रासंपेरेंट कर दें. इसके बाद नेल पॉलिश लगा लें और ऐसे आपका नेल फिक्स हो जाएगा. इस तरह से टीबैग आपकी ब्यूटी मेंटेन करेगा.