नई दिल्लीः मॉडल हैले बाल्डविन अपने नए फोटोशूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. अपने इस फोटोशूट की तस्वीरें इन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की हैं. लेकिन इन फोटो के पोस्ट करने पर हैले को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला है जैसी उन्होंने उम्मीद की थी.
जी हां, इन प्रिंट मैग्जीन के लिए हैले ने एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वे टॉयलेट सीट के ऊपर बैठी हुई हैं और उनकी पैंटी एंकल्स पर है. 20 वर्षीय मॉडल हैले ने मार्बल कवर्ड होटल के बाथरूम में लू में फोटो खिंचवाई है. इस फोटोशूट में हैले ने पिंक सिल्क स्लिव पहना हुआ है और ट्रांसपेरेंट सॉक्स पहनी हुई है. साथ ही उनके एंकल्स पर व्हाइट लेसी पैंटी है.
बेशक ये फोटोशूट टॉयलेट में किया जा रहा है लेकिन अभी ये इंस्टाग्राम पर विवादों में है. हैले के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स इस शूट पर इसलिए सवाल उठा रहे हैं क्योंकि टॉयलेट सीट ढकी हुई है. एक फॉलोअर ने तो ये तक पूछ लिया कि बंद टॉयलेट सीट पर क्यों पी कर रही है हैले? वहीं दूसरे फॉलोअर ने लिखा है कि टॉयलेट सीट अप नहीं है, इसके बावजूद ये बंद टॉयलेट सीट पर बैठी हैं और पैंटी एंकल्स पर क्या कर रही है. हैले ने जबकि इस फोटो को डालते हुए लिखा था कि ये उनके फेवरेट शूट में से एक है.
देखिए, इस फोटोशूट की कुछ और इंस्टाग्राम पर पोस्ट हुई तस्वीरें.