Best Honeymoon Destinations in India: अभी शादी का सीजन चल रहा है. आपकी अभी नई-नई शादी हुई है और आप हनीमून के लिए प्लान कर रहे हैं. भारत ही में ऐसी कई जगहें हैं जो स्विट्जरलैंड जैसा अनुभव देती हैं. क्योंकि शादी के बाद हर कपल का सपना होता है कि उनका हनीमून ट्रिप एक यादगार रहे. ऐसे में आप ज्यादा पैसे खर्च किए बिना भी अपना ट्रिप खास बना सकते हैं. यहां आप अपने पार्टनर के साथ बहुत रोमांटिक पल बिता सकते हैं. यकीनन यहां के नजारे हमेशा आपके दिल में रहेंगे. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में...
खज्जियारखज्जियार को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है. यह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है. दिल्ली से खज्जियार की दूरी केवल 630 किलोमीटर है.यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है. ऊंची-ऊंची पहाड़ियां, हरियाली भरे घाटियाँ, नीले आसमान में तैरते हुए बादल और मनमोहक झीलें. खज्जियार का यह खूबसूरत नजारा शब्दों में बयान करना मुश्किल है. खज्जियार अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय जगह है.
गुलमर्ग गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर में स्थित है. यह केवल भारत में नहीं बल्कि विश्व के सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थलों में शुमार है. यहां के हिमपात से ढके पहाड़, हरे-भरे घने जंगल, झरने व नदियां, सफेद बादलों से घिरे चोटियां - सब कुछ इतना सुंदर है कि मानो स्विट्जरलैंड का ही एक हिस्सा हो.
मनाली मनाली, हिमाचल प्रदेश का यह पर्यटक स्थल अपनी चार चांद लगा देने वाली सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहां के हरे-भरे पहाड़, झरने और नदियां, हिमसित चोटियां - सब कुछ इतना सुरीला है कि आपको स्विट्ज़रलैंड का एहसास होने लगता है. मनाली अपने हद से ज्यादा सुंदर और शांत वातावरण के लिए मशहूर है. प्रकृति की गोद में बसा यह स्थान प्रेमी जोड़ों का पसंदीदा जगह है. यहां आप बोटिंग, ट्रैकिंग, स्कीइंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज भी मजा ले सकते हैं. और अपने जीवनसाथी के संग प्यार भरे पल गुजार सकते हैं.