Love Advice : जब भी आप किसी से प्यार करते हैं तो आपको पता होता है कि सामने वाला आपको पसंद करता है या नहीं और अगर आप इस बात को नहीं भी जानते तो सामने वाले शख्स के हाव-भाव से इस बात का पता तो चल ही जाता है कि उनके दिल में आपके लिए कुछ है या नहीं. अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि आप ही अपने क्रश को दिल दे बैठे हैं या वो भी आपके लिए कुछ न कुछ फीलिंग्स रखते हैं तो आप व्हाट्सैप से इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपका प्यार एक तरफा है या इश्क दूसरी तरफ से भी है.
आपके तस्वीर बदलने भर की होती है देर-अगर आपकी प्रोफाइल फोटो बदलते ही आपके क्रश का मैसेज आ जाए तो सोच लीजिए कि बात उधर से भी बन रही है. आप जैसे ही अपनी कोई प्यारी सी डीपी लगाते हैं और उसकी तारीफ करते हुए आपके क्रश का मैसेज आता है तो आप ये समझ लीजिए कि आपका प्यार अब दो-तरफा होने वाला है.
स्टेटस लगाते ही हो जाए सीन- अगर आप कोई स्टेटस लगाते हैं और आपका क्रश तुरंत ही उसे सीन कर लेता है तो समझ लीजिए कि उनके दिल में भी आपके लिए कुछ न कुछ ज़रूर है क्योंकि उनके तुरंत स्टेटस सीन करने का मतलब ही ये है कि वो हर वक्त आपकी प्रोफाइल खोलकर देखते रहते हैं.
अगर ग़लती से लग जाए व्हाट्सैप कॉल-कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि ग़लती से किसी की व्हाट्सैप कॉल हमें लग जाती है क्योंकि उसने हमारी प्रोफाइल खोलकर रखी होती है. अगर आपके क्रश की भी ऐसी ग़लती से कॉल आ जाए तो समझ जाइए कि वो भी आपकी प्रोफाइल को अक्सर खोलकर निहारते रहते हैं. आपके लिए ये एक अच्छा संकेत हो सकता है कि इश्क की आग अब एक तरफ से ही नहीं लगी है बल्कि दो तरफा हो गई है.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : अगर आप भी Notice कर रही हैं ये बातें तो मान लीजिए खत्म होने वाला है आपका रिश्ता