Winter Tips : जब भी सर्दियों की शादियों की बात आती है तो सबसे पहला सवाल जो हमारे जेहन में आता है वो हम क्या पहनें? इस मौसम में शादियों के लिए आउटफिट चुनना बहुत मुश्किल काम होता है. क्योंकि एक तरफ तो महिलाएं खूबसूरत और स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं और दूसरी तरफ उन्हें ठंड से बचने का ऑप्शन तलाशती है.ऐसे में आज हम कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में बात करेंगे जो आप सर्दियों के मौसम में आराम से पहन सकती है और आप इस आउटफिट्स स्टाइलिश भी दिखेंगी. आपको इन आउटफिट्स में बिल्कुल ठंड नहीं लगेगी और आप आराम से शादी एंजॉय कर सकते हैं ..
लहंगा विद जैकेटअगर आप सर्दियों की शादी में सबसे लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स के साथ खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो लहंगे के साथ लांग वूलन जैकेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यह आउटफिट न केवल बेहद ऐलीगेंट और ग्रेसफुल लुक देगा बल्कि आपको सर्दी से भी पूरा बचाएगा. वूलन जैकेट के साथ आप चाहे तो भारी एंब्रॉयडरी वर्क वाला लहंगा पहन सकती हैं या फिर साड़ी के साथ भी यह कॉम्बिनेशन बेहद स्टाइलिश लुक देगा.
फुल स्लीव के ब्लाउजसर्दी के मौसम में फुल स्लीव का ब्लाउज पहन सकती है साड़ी या लहंगे के साथ फुल स्लीव के ब्लाउज खास लुख देगा और यह ठंड से भी बचाएंगा. आज-कल काफी स्टाइलिश तरीके से डिजाइनर ब्लाउज मार्केट में मिल रहे हैं. मिरर-वर्क या फिर प्रिंट्स के ब्लाउज आप अपने साड़ी या लंहगे के मैचिंग करके पहन सकती है.
लॉन्ग कोटलॉन्ग कोट इन दिनों काफी फैशन में है. आप इन्हें कुर्ता ट्राउजर या लॉन्ग ड्रेस के साथ आप इसको पहन सकती है. यह कंबाइनेशन बहुत ही स्टाइलिश और कूल लगता है. बहुत सारे सेलिब्रिटी को भी इस लुक में आप देखते होंगे. सर्दियों की शादी में यह स्टाइल आप जरूर ट्राइ करें आप सबसे खास दिखेंगी.
एम्बेलिश्ड जैकेटआपके पास सिंपल साड़ी है और सर्दियों की शादी में एक अच्छा लुक देना चाहती है और ठंड से बचना चाहती हैं तो प्रिंटेड या एम्ब्रॉयडरी वाला जैकेट आप साड़ी से साथ वियर कर सकती है यह आपकी आपकी साधारण सी साड़ी या ड्रेस को बिल्कुल अलग और स्टाइलिश लुक देगा.