Relationship Advice: लोगों को कई बार अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में ऐसी चीज़ों का सामना करना पड़ता है जिसके बारे में वे बिल्कुल भी तैयार नहीं होते. एक शादीशुदा महिला के लिए सबसे परेशानी की बात तब होती है जब उसके सामने ही उसके पति से ऑफिस की महिलाएं फ्लर्ट शुरू कर देती हैं. दरअसल महिलाओं की ये समझने की शक्ति बहुत तेज़ होती है कि किस महिला की उनके पति पर नज़र ठीक नहीं है. अगर आप भी इसी सिचुएशन का सामना कर रही हैं तो इसे तुरंत ही हैंडल करने की ज़रूरत है. 


अपने पति से करें इस बारे में बात-
आपको इस बारे में अपने पति से बात करने की ज़रूरत है. अपने पति को सबसे पहले इस बात से रूबरू करवाएं कि जिस महिला को वो अपना दोस्त मान रहे हैं असल में उसके इरादे कुछ और ही हैं साथ ही आप उन्हें इस बात से भी रूबरू करवाएं कि आपको अपने पति पर पूरा भरोसा है. ऐसा करके न सिर्फ आप उन्हें पूरी सिचुएशन के बारे में समझा पाएंगी बल्कि अपने पति को ये भी फील करवाने में कामयाब हो पाएंगी कि आपको उन पर ज़रा भी शक नहीं है. 


ये भी पढ़ें- Relationship Advice : Katrina Kaif ने बताई अपने बच्चों को लेकर Planning, Vicky Kaushal की भर जाएंगी आंखें


पति को खुलकर बात करने का दें मौका-
अपने पति और अपने बीच में ऐसा माहौल बनाएं जिससे वो आपसे हर मुद्दे पर खुलकर बात कर सकें. उन्हें किसी भी बात को आपसे शेयर करने में कोई झिझक न हो. ऐसा कर के न सिर्फ आप उनके दिल में एक स्पेशल जगह बना लेंगी बल्कि वो आपसे एक दोस्त की तरह अपनी दिल की सारी बातें करने में किसी तरह की कोई झिझक नहीं महसूस करेंगे.


ये भी पढ़ें- Men In Love: लड़कियों का तो पता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं क्या करते हैं लड़के किसी से सच्चा प्यार करने के बाद?


पति के साथ बिताएं समय-
अपने पति के साथ समय बिताना आपके लिए बहुत ज़रूरी है. कोई तीसरा आपके बीच में तभी जगह बनाने में कामयाब होता है जब आप दोनों के बीच की अंडरस्टैंडिंग और प्यार खत्म होने लग जाता है ऐसे में कोई भी कलीग आप दोनों के बीच आने की कोशिश करे उससे पहले अपने पति के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएं और क्वालिटी टाइम ज़रूर स्पैंड करें ताकि आपके प्यार की चमक हमेशा बनी रहे.