Fore head Kiss: प्यार इस दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है. प्यार जितना करना आसान होता है उसे जताना उतना ही मुश्किल होता है. लोग प्यार दिखाने और जताने के लिए कई सारे तरकीब अपनाते हैं, जैसे तारीफ करना, गले लगना, हाथों को चूमना, लव नोट लिखना वगैरा-वगैरा. इन्हीं में से एक बहुत ही खूबसूरत अंदाज है माथे पर किस करना. ये वह अंदाज है जिस पर हर कोई फिदा हो जाता है. माथे पर किया गया बहुत कुछ कह जाता है. जरूरी नहीं है कि ये किस आपका पार्टनर ही करें यह कोई भी कर सकता है. आपके माता-पिता भी कर सकते हैं. दोस्त भी कर सकते हैं या भाई-बहन लेकिन क्या आप जानते हैं कि माथे पर किस करने का असल मतलब क्या होता है.जानेंगे इस बारे में विस्तार से.

ये है माथे पर किस करने का असल मतलब

दिल से जुड़ाव होना- जब रिलेशनशिप की बात आती है और आपका पार्टनर आपके माथे पर किस करता है तो इसका मतलब यह होता है कि आपका पार्टनर पूरे दिल से आप से जुड़ा है और हमेशा जुड़ा रहना चाहता है.

इज्जत और सम्मान दर्शाना- आप किसी नए रिश्ते में हो या पुराने रिलेशन में हो आपको माथे पर चूमा जाए इसका सीधा मतलब यह है कि आपका पार्टनर आपके साथ जिंदगी भर के लिए रहना चाहता है. वो सिर्फ आपसे प्यार नहीं करता बल्कि आपकी इज्जत भी करता है और आपको सम्मान के साथ रखना चाहता है.इससे ये पता चलता है कि सच में आपसे कोई प्यार करता है और आपको कभी खोना नहीं चाहता

रूह को छू लेना- शुरुआती दौर में अगर आपका पार्टनर आपके साथ इस तरह का जेस्चर रखता है तो समझ जाएं  कि वो आपसे अपने प्यार का इजहार कर रहा है. यह पार्टनर के आपकी रूह को छू लेने की बेहतर तरकीब है.इसका सीधा मतलब यही है कि आपका सोलमेट मिल गया है जिसे आपके आत्मा, रूह को छूने की चाहत है, सिर्फ आपके शरीर को नहीं

इंपॉर्टेंस- माथे पर किस करना दिखाता है कि आप उनके लिए कितने जरूरी हैं. कई बार माता-पिता या फिर आपके भाई बहन या आपका पार्टनर इस तरह से किस करके दिखाता है कि उन्हें आप पर गर्व है आप अपने लाइफ में जो भी कर रहे हैं उसके लिए उन्हें काफी खुशी महसूस होती है.

इमोशनली जुड़ाव- माथे पर किस करना आपके लिए केयर दर्शाता है.जो कोई भी आपके माथे पर किस करता है, वो व्यक्ति आपसे इमोशनली बहुत जुड़ा हुआ है. ये आपका पार्टनर भी हो सकता है. आपके भाई-बहन. आपके माता-पिता या आपका कोई जिगरी दोस्त भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें