Technology, Engineering, Management Hindi: अक्सर आपने टेक्नोलॉजी (Technology), इंजीनियरिंग (Engineering) और मैनेजमेंट (Management) जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया होगा. हम हर दिन ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप इन शब्दों की हिंदी जानते हैं? अगर नहीं, तो आपको अंग्रेजी के इन प्रचलित शब्दों की हिंदी बता रहे हैं. इंजीनियरिंग की हिंदी जानकर आप थोड़ा हैरान भी हो सकते हैं, क्योंकि यह अंग्रेजी से ज्यादा कठिन है. 


Technology और Engineering की हिंदी 
क्या आप टेक्नोलॉजी की हिंदी जानते हैं? टेक्नोलॉजी की हिंदी में 'प्रौद्योगिकी' और 'तकनीक' कहते हैं. इसके अलावा इंजीनियरिंग को हिंदी में 'अभियांत्रिकी' कहते हैं. हिंदी के यह दोनों शब्द अंग्रेजी की अपेक्षा थोड़े कठिन हैं और इनका इस्तेमाल काफी कम किया जाता है. यही वजह है कि तमाम लोग इनके बारे में नहीं जानते. 


Management और Manager की हिंदी जान लीजिए 
किसी भी संगठन में मैनेजमेंट का अहम योगदान होता है. हालांकि तमाम लोग इसकी हिंदी के बारे में नहीं जानते. मैनेजमेंट को हिंदी में 'प्रबंधन' कहा जाता है.  इसके अलावा मैनेजर को हिंदी में 'प्रबंधक' और 'संचालक' कहा जाता है. यह शब्द हिंदी और अंग्रेजी दोनों में काफी प्रचलित हैं. हिंदी भाषी क्षेत्रों में इनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है. 


बढ़ रहा है ऐसे शब्दों का प्रचलन
लगातार हमारी हिंदी भाषा में अंग्रेजी के तमाम शब्दों का प्रचलन बढ़ रहा है. हर दिन हम अपनी आम बोलचाल में अंग्रेजी के अधिकतर शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. लगातार इस तरह का चलन बढ़ता जा रहा है, जिससे हिंदी भाषा का काफी नुकसान हो रहा है. 


यह भी पढ़ेंः Skin Care Tips: इन Homemade Face Mask से 7 दिनों में रिमूव करें Sun Tan, ऐसे करें तैयार


Malaika Arora की Fitness पड़ती है हर किसी पर भारी, 47 की उम्र में ऐसे दिखती हैं 27 साल की