मानवता और दयालुता के कार्य से महान कुछ नहीं है. इसकी एक बानगी सोशल मीडिया पर प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की तरफ से देखने में आई. दोनों हाल ही में स्कॉटलैंड की सिखों की परोपकारी संस्था सिख संजोग में शामिल हुए और इडनबर्ग के वंचित समुदायों के लिए भोजन बनाया. अपनी सहभागिता से शाही जोड़ा परोपकारी संस्था इडेनबर्न के वंचितों को भोजन की तैयारी में अपना समर्थन दे रहा है.


किचन में चावल, चपाती और करी बनाने पहुंचा शाही जोड़ा


इंटरनेट पर वायरल वीडियो में उनको भोजन बनाते हुए देखा जा सकता है. ड्यूक और डचेस ऑफ कैंब्रिज आटे के गोले बनाते और चपाती बेलते और फिर उन्हें चूल्हे पर सेंकते हुए नजर आ रहे हैं.



केट ने खुलासा किया कि समय-समय पर घर पर खुद करी का आनंद उठाती रही हैं. उसी वीडियो में शाही जोड़े को किचन में चावल और करी के साथ बॉक्स भरते देखा जा सकता है. जानना दिलचस्प होगा कि केट को मसालेदार भोजन पसंद है और उन्होंने इसका खुलासा खुद एक बयान में ये कहते हुए किया था कि उन्होंने करी और मसालेदार भोजन का आनंद उठाया, जबकि ड्यूक बताते हैं, "मसाले के साथ बहुत अच्छा नहीं."



सिख संजोग ने शाही जोड़े का शुक्रिया अदा किया, "बच्चे और स्टाफ को आपका साथ देना वास्तव में अच्छा लगा! हमें उम्मीद है आपको समझ आ गई होगी कि क्यों हमारी सेवाएं महिलाओं और युवा लोगों के लिए बेहद जरूरी हैं विशेषकर चुनौतीपूर्ण समय में." 



परोपकारी संस्था करा रही वंचितों को भोजन उपलब्ध 


शाही जोड़े के सोशल मीडिया अकाउंट के मुताबिक, "1989 से सिख संजोग प्रेरणादायक रहा है और महिलाओं का उनकी जिंदगी के अवसरों को बढ़ाने में निर्माण कौशल, आत्मविश्वास और सामाजिक समावेश से सशक्कितकरण कर रही है." सोशल मीडिया रिपोर्ट की माने तो संस्था ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को भोजन परोसा. सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया, "सिख संजोग ने समुदायिक किचन को स्थापित किया ताकि वंचित लोगों को सप्ताह में दो बार गरमा गर्म करी भोजन उपलब्ध कराया जाए."


Eye Care: गर्मियों में आंखों में होने वाली खुजली और जलन से हैं परेशान, तो अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय


Oregano का ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है हानिकारक! जानिए कौन सी बीमारियों की है वजह