Tips To Wash Clothes In Machine: कपड़े धोने के लिए ज़्यादातर घरों में वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल  किया जाता है. ये कपड़े धोने का सबसे बेस्ट तरीका होता है. लेकिन कई बार वॉशिंग मशीन कपड़ो को साफ करने की जगह और गंदा कर देती है. ऐसा वॉशिंग मशीन के साफ न होने के कारण होता है. वॉशिंग मशीन में मौजूद धूल और मिट्टी कपड़ो पर निशान ला देती है. ऐसे में मशीन हमारा काम कम करने की बजाय और बढ़ा देती है. अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको कुछ ट्रिक्स बताते हैं जिनकी मदद से आप अपनी वॉशिंग मशीन की गंदगी को साफ कर सकते हैं. 

 

इन ट्रिक्स की मदद से करें वॉशिंग मशीन क्लीन
  

 

1. सिरके का करें इस्तेमाल

मशीन को साफ करने के लिए सबसे पहले उसे पूरा खाली कर लें. खाली करने के बाद मशीन में 3 कप सिरका और गरम पानी मिक्स कर दें. अब मशीन को चला दें. आपके वॉशिंग मशीन की सारी गंदगी झट से साफ हो जाएगी.

 

2. रबर डोर सील को करें क्लीन

वॉशिंग मशीन के रबर डोर पर अक्सर धूल जम जाती है. इसलिए रोजाना कपड़ो धोने के बाद रबर डोर को जरूर धोएं. एक बात का और ध्यान रखें कि आप जब मशीन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसे खुला छोड़ दें. इससे मशीन की सारी बदबू खत्म हो जाएगी.

 

3. गंदगी का कारण पता करे

कई बार मशीन के कुछ पार्ट्स में गंदगी जम जाती है जिसके चलते कपड़े भी गंदे होने लग जाते हैं.  अगर आपको कपड़े धोते वक्त अपने कपड़ों में किसी तरह का निशान नजर आए तो एक बार खुद से मशीन को चेक करें.  अगर मशीन के किसी कोने में गंदगी जमी हो तो उसे साफ कर दें. अगर फिर भी आप परेशानी से जूझ रहे हैं तो टेक्निशियन से संपर्क करें.

 

4. यूज करें अच्छा डिटर्जेंट

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय अच्छे डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें.  खराब डिटर्जेंट इस्तेमाल करने से मशीन भी खराब हो सकती है और कपड़े भी.