वजन कम करना है तो इस और जरूर ध्यान दें नहीं तो...
रिसर्च के नतीजों में पाया गया कि यदि आप फूड को कम मात्रा में पूरे टेस्ट के साथ खाते हैं तो आपका वजन कम होगा.
ऐसे में रिसर्च में ये भी पाया गया कि जिन लोगों ने अलग-अलग तरह की चॉकलेट को चखा उन्होंने चॉकलेट का भरपूर आनंद लिया लेकिन जिन लोगों ने एक ही बार में केक और चॉकलेट का बड़ा हिस्सा उठा कर खा लिया, वे चॉकलेट का स्वाद नहीं ले पाए. ऐसे लोग जिन्होंने बड़ा केक का पीस खाया उन्हें पैसे और भूख की ज्यादा चिंता थी बजाय स्वाद पर फोकस करने के. इतना ही नहीं, रिसर्च में ये भी देखा गया कि उन लोगों का वजन ऐसे लोगों से ज्यादा था जिन्होंने अलग-अलग चॉकलेट का स्वाद धीरे-धीरे लिया.
लगभग 200 से अधिक लोगों पर एक शोध किए गए शोध के दौरान प्रतिभागियों को कई तरह के अलग-अलग चॉकलेट औक केक खाने को दिए गए.
शोध में यह देखा गया कि कुछ लोगों ने हर चॉकलेट और केक को थोड़ा-थोड़ा करके चखा. जबकि कुछ लोगों ने केक या फिर चॉकलेट का बड़ा हिस्सा उठा कर खा लिया.
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा की गई रिसर्च के मुताबिक, जो लोग खाने के स्वाद का आनंद लेते हैं वे ज्यादा सेहतमंद और खुश रहते हैं साथ ही उनका वजन भी कम रहता है. शोध में यह पाया गया कि जो लोग लिमिटेड खाते हैं लेकिन फूड को खूब एंज्वॉय करके खाते हैं वे अधिक फिट और स्लिम रहते हैं.
जी हां, डेली मेल पर प्रकाशित एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि अगर आप अपने वेट को लेकर बहुत ज्यादा तनाव महसूस करते हैं तो भी आप वजन कम नहीं कर पाते. इतना ही नहीं, रिसर्च में ये भी कहा गया कि अगर आप खुश होकर खाना नहीं खाते तो भी आपका वजन कम नहीं होता.
क्या आप लंबे समय ये वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं? क्या वजन कम करने की आपकी सारी कोशिशें बेकार जा रही है? अगर हां, तो आज हम आपको एक ऐसा कारण बताने जा रहे हैं जो शायद आपका वजन कम करने के आड़े आ रहा हो.