Wedding Tips: शादी से अधिक कुछ भी मज़ेदार और उत्साहित नहीं होता और खासकर अगर यह आपके सबसे अच्छे दोस्त की शादी हो तो मज़ा दोगुना हो जाता है. एक तरह जहां आप ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे होते, वहीं अगर आपका दोस्त किसी दूसरे शहर में रहता हो तो चीज़ें थोड़ी कठिन हो जाती हैं. वो इसलिए क्योंकि आप और आपके दोस्त किसी दूसरे शहर में रहते हैं और दूसरे शहर जानें के लिए बहुत चीजों को मैनेज करना पड़ता है. खासतौर पर ट्रैवल को लेकर बहुत अधिक टेंशन होती है कि कैसे होगा? पर आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हम आपको बता रहें हैं, ऐसे तरीके, जिनको फॉलो करके आप अपने दोस्त की शादी में ख़ूब एंजॉय कर सकते हैं.
- लोगों को यह बहुत बड़ी गलतफहमी होती है कि वन-वे टिकट रिटर्न टिकट से महंगी होती है. अगर आप अलग प्रकार की वेबसाइट पर थोड़ा रिसर्च करेंगे और प्राइसेज को कम्पेयर करने की कोशिश करेंगे तो आपको ऐसे बहुत से तरीके मिलेंगे जिनसे आप काफी पैसे बचा पाएंगे.
- अगर आपके पास किसी भी एयरलाइन्स के कूपन या एक्स्ट्रा माइल्ज़ बचे हैं तो उनका इस्तेमाल करने का यही सही समय है.आपको बस अपनी एयरलाइनज़ वालों को एक कॉल करना है और पता करना है.इस तरह आप काफी पैसे बचा सकेंगे.
- आपको लगता है कि आपका ट्रेवल डिस्टेंस कम है तो आप अपनी गाड़ी से भी जा सकते हैं या गाडी रेंट पर कर सकते हैं. इससे ये फायदा होगा कि अगर आप ग्रुप में जा रहें हैं तो गाड़ी से जाना आपके खर्चे को बचाएगा. इस दौरान आप अपने दोस्तों के साथ इस जर्नी के भरपूर मज़े ले सकते हैं.
- शादी के लिए आप ट्रेन की जर्नी का भी मज़ा ले सकते हैं। आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर ट्रेन की टिकट्स बुक कर सकते हैं। अगर आपकी जर्नी एक दिन से ज़्यादा की है तो आप अपने को अच्छे से तैयार करके चलें.
- अगर आप में शादी में नहीं जा सकते तो बेझिझक उन्हें सचाई बता दें। अगर आपके दोस्त के साथ आपका रिश्ता अच्छा होगा तो वे आपकी बात ज़रूर समझेंगे. आप घर पर रहकर भी दोस्त की शादी का मज़ा ले सकते हैं. बस आपको करना यह होगा कि अगर आपका कोई और दोस्त जा रहा है तो आप उन्हें लाइव वीडियो स्ट्रीम करने को कह सकते हैं. अगर आप सभी ने या उनके परिवार ने कोई हैशटैग बनाया है तो आप उसे भी फॉलो करें.
ये भी पढ़ें :-