बिकनी में जलवे बिखेर इंस्टा पर इस सुपरमॉडल ने मचाई सनसनी
ABP News Bureau | 22 Feb 2018 11:14 AM (IST)
1
तस्वीरें इंस्टाग्राम
2
आपको बता दें, चीन में 2017 में हुई 17वें विक्टोरिया सीक्रेट शो में एलेक्जेंड्रा ने धूम मचा दी थी. लेकिन इसी के साथ इस मॉडल ने विक्टोरिया सीक्रेट के ब्रांड को अलविदा बोल दिया.
3
एलेक्जेंड्रा आजकल मैक्सिको में छुट्टियां बिता रही हैं.
4
एलेक्जेंड्रा ने 12 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग कॅरियर की शुरूआत की थी. इनका पहला लॉन्जरी शो 2000 में हुआ था.
5
36 वर्षीय ब्राजीलियन मॉडल ने ग्रीन बिकनी में फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'Sun's out buns out'.
6
एलेक्जेंड्रा ने सनबाथ लेते हुए भी अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं.
7
वहीं से एलेक्जेंड्रा ने अपनी कुछ हॉट बिकनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
8
विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल एलेक्जेंड्रा एम्ब्रोसियो ने हाल ही में अपनी कुछ बिकनी तस्वीरें डाल इंस्टाग्राम पर सनसनी मचा दी है.