Happy Chocolate Day 2022 Wishes: प्रेमी जोड़ों का फरवरी माह का बेसब्री से इंतजार रहता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और कल यानी 9 फरवरी को इस प्यार के वीक का तीसरा दिन है. रोज डे, प्रपोज डे के बाद तीसरा दिन आता है रिश्तों में मिठास भरने का. जी हां, हम बात कर रहे हैं चॉकलेट डे की. इस दिन रिश्तों की नई शुरुआत कर रहे लोग चॉकलेट खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाते हैं. वहीं, शादीशुदा जोड़े भी इस दिन को अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट कर अपना प्यार जाहिर करते हैं. 

कल आप भी अपने पार्टनर को चॉकलेट के साथ मुंह मीठा करवाने के बाद उन्हें इस अंदाज में दें बधाई. अपने पार्टनर के साथ ये मीठे-मीठे संदेश शेयर करना न भूलें. दोस्तों, पार्टनर और प्रेमी-प्रेमिका को भेजें चॉकलेट डे के हिंदी विशेज, कोट्स, शुभकामना संदेश, फेसबुक मैसेज आदि. 

1- सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,

लाया है मेरे जीवन में बहार,

इस प्यार की मिठास है सदाबहार,

चॉकलेट डे पर करती हूं प्यार का इजहार.

चॉकलेट डे की शुभकामनाएं

2- कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए,

मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए,

दिन आज चॉकलेट डे है,

तो क्यों ना आज मीठे में कुछ खास हो जाए.

चॉकलेट डे की शुभकामनाएं

3. मैं डेरी हूँ तू मिल्क है प्रिय

मैं किट हूँ तू कैट है प्रिय 

मैं फाइव हूँ तू स्टार है,

वैसे ही मैं स्वीट तो तू मेरी स्वीटहार्ट प्रिय

हैप्पी चॉकलेट डे

4. मीठा यार और यार से भी प्यार मीठा,

मीठा प्यार और प्यार से मीठा अपनी यारी,

Happy Chocolate Day

5. रब करे आपका प्यार ऐसे ही,

बना रहे मेरे लिए, जिसमे,

मुझे लाइफ का हर वो तसते मिला है,

जो अलग अलग चॉकलेट में होता है..!

6. मेरे दिल की धड़कन हो तुम #Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,

रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी तुम मेरी #Favorite चॉकलेट हो.

7. आज का दिन है बड़ा मस्ताना,

चॉकलेट डे का हूं मैं तो दीवाना,

ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ,

मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ.

चॉकलेट डे की शुभकामनाएं

8. तुम्हारे लिए बेस्ट चॉकलेट खरीदना था,

कई दुकानों के चक्कर लगाए,

लेकिन ऐसी कोई चॉकलेट मिली ही नहीं,

जो तुम्हारी स्माइल से ज्यादा मीठी हो.

चॉकलेट डे की शुभकामनाएं

9. चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,

चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,

आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,

ऐ जाने तमन्ना सिर्फ तेरे लिए मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है.

Happy Chocolate Day

10. चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,

आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,

ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने,

चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है. 

Happy Chocolate Day

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Vastu Tips: घर में पिरामिड से परिवार के आय में होती है वृद्धि, इस जगह पर रखने से होता है लाभ

Gemology: बड़े-बड़े राजनेता और अभिनेता भी धारण करते हैं नवरत्न अंगूठी, जानें इसे धारण करने की सही विधि और लाभ