करोड़ों भारतीयों का सपना आज साकार होने जा रहा है. भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भव्य राम मंदिर को फूलों और विशेष रोशनी से सजाया गया है और पूरा शहर धार्मिंक रंग में रंगा हुआ है इसलिए कहा जा रहा है कि अयोध्या राममय हो रही है. सिर्फ अयोध्या ही नहीं पूरे देश में भगवान राम के भव्य स्वागत की तैयारियां शुरू है. विभिन्न स्थानों पर रामलीला, भगवत कथा, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. भारतीयों के लिए यह एक सपने का साकार होने जैसा है. कई गर्भवती महिलाएं आज के इस शुभ मुहूर्त में बच्चे को जन्म देना चाहते हीं. इसलिए उन्होंने डॉक्टर से पहले से आवेदन करके भी रखा है. अगर आपके भी घर में नन्हा मेहमान आने वाला है तो आप भी भगवान राम के नाम पर उनका नाम रख सकते हैं. नीचे पुूरी लिस्ट दी गई है. आप चेक कर सकते हैं.
आयाश- भगवान का तोहफा
अश्विक-धन्य और विजयी
अवयुक्त-क्लीयर माइंड
आरव-शांत
अयान-भगवान का तोहफा
जनार्दन-जनार्दन का मतलब दूसरों की मदद करने वाला यह भगवान विष्णु से जुड़ा हुआ है. और विष्णु भगवान का रूप है.
आदिपुरुष-भगवान को आदिपुरुष के नाम से भी जाना जाता है.
अथर्व-भगवान गणेश
अव्यान-भगवान गणेश के नाम में से एक
रिहान - भगवान विष्णु
ईवान-भगवान आयांश-भगवान का तोहफा
शरविल- भगवान कृष्ण
कृषव- भगवान कृष्ण और शिव
दर्श- भगवान कृष्ण
मानविक- बुद्धिमान और दयालु दिल
श्रीयांश- लक्ष्मी का अंश
श्रीयान- नारायण और श्रीमन को मिल कर बना नाम
विवान-सुबह के सूरज की किरण
अध्रिथ- भगवान विष्णु
अविराज- सूरज की तरह चमकने वाला
युवान-भगवान शिव-हेल्दी
विराज- सूरज या राजा
जैत्र- जीत और विजय का प्रतीक
शूर- साहसी और बहादुर
भगवान राम के ये भी नाम है:
इसके अलावा भगवान राम को रघुनंदन, रमण, रामरज, रामकिशोरे, रामजी, रमित, रमेश, रामदेव, रामदास, रामचरण, रामचंद्रा, रामाया, रामानंद, रमोजी के नाम से पुकारा जाता है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Wishes: आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपनों के साथ शेयर करें ये खास शुभकामना वॉलपेपर