नई दिल्लीः एक कॉमेडियन ने शादी का ऐसा शानदार कार्ड बनाया है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इस कार्ड को पढ़कर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा. ऐसा लग रहा है जैसे शादी का कार्ड बनाने के दौरान ये कॉमेडियन पूरी तरह मौज-मस्ती में डूबा हुआ था. चलिए जानते हैं क्या खास बात है इस कार्ड की.
लोकप्रिय कॉमेडियन अक्षर पाठक ने एक पैरोडी इंविटेशन बनाया जिस पर लिखा था, "शर्मा जी का लड़का" और "वर्मा जी की लड़की" के बीच शादी के बारे में बात करता है और शादी के हैशटैग के क्रेज पर एक चुटकी लेता है, जिस पर लिखा है #शावर्मा है. इस कार्ड के शुरूआत में लिखा है कि हमने कितना खर्चा किया है ये इस असाधारण कार्ड से आप अंदाजा लगा सकते हैं. हम अंबानी से कम नहीं. फिर तारीख को सूचीबद्ध करते हुए लिखा है कि ये बहुत ही शुभ दिन है इसीलिए इस दिन 22 हजार शादियां हैं. इसीलिए आप घंटों तक ट्रैफिक में फंस सकते हैं. शादी के स्थल की जगह के बारे में लिखा है कि जहां बहुत सारी शादियां हो रही हों, आपको वहीं आना होगा और निश्चित रूप से आप किसी गलत शादी में घुस सकते हैं. उपहारों के बारे में लिखा है कि नो गिफ्ट प्लीज, कैश ओन्ली. हम 18 जूसर-मिक्स ग्राइंडर का क्या करेंगे. रिसेप्शन के कार्ड के लिए लिखा है कि अगर दीपिका-रणवीर 6 फंक्शन कर सकते हैं, प्रियंका-निक 8 फंक्शन कर सकते हैं तो हम भी 2-3 रिसेप्शन कम से कम करेंगे.देसी शादी का ऐसा कार्ड पहले नहीं देखा होगा, जानें, क्या है इसकी खास बात
एबीपी न्यूज़ | 13 Nov 2019 03:43 PM (IST)