How To Take Care Of Skin Under Eyes: स्किन केयर रुटीन में आंखों को अलग से इंपॉर्टेंस देनी होती है. आंखों के नीचे का एरिया इतना नाजुक और स्किन इतनी पतली होती है कि इसे बाकी स्किन केयर प्रोडक्ट्स के साथ ट्रीट नहीं कर सकते. यही वजह होती है बाजार में अंडर आई के लिए अलग से प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं. कई बार डार्क सर्किल जेनेटिक्स की वजह से होते हैं तो कई बार दूसरे एनवायरमेंटल फैक्टर्स के कारण. वजह कोई भी हो आंखों के नीचे के काले घेरे, आई बैग और रिंकल्स चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं. आइये जानते हैं कुछ घरेलू उपाय, जिनसे न केवल आंखों के नीचे कि स्किन ब्राइट की जा सकती है बल्कि आई बैग्स और झुर्रियों से भी छुटकारा पाया जा सकता है.


टी बैग की सहायता लें


टी बैग्स न केवल स्किन को ब्राइट करते हैं बल्कि अंडर आय बैग्स को कम करने में भी सहायता करते हैं. ग्रीन टी खासकर इस काम में मदद करती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स अंडर आय एरिया के लिए खासतौर पर फायदेमंद होती है. इससे आंखों के नीचे का ब्लड फ्लो बढ़ता है जिससे एजिंग प्रोसेस स्लो होता है. इसके लिए दो टी बैग्स को 3 से 5 मिनट के लिए ढककर रख दें. अब इन्हें रेफ्रिजरेट में 20 मिनट के लिए चिल्ड कर लें और आंखों पर रखकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें.


कोल्ड कम्प्रेस


कोल्ड कम्प्रेस भी आंखों की समस्या के लिए अच्छा काम करता है. ठंडी चीजें आखों पर रखने से जल्दी आराम मिलता है. यूं तो बाजार में कोल्ड कम्प्रेस मिलते हैं पर आप घर पर भी इन्हें बना सकते हैं. इसके लिए स्टील का चम्मच, खीरा, गीला कपड़ा, जमी हुई सब्जियों का बैग कुछ भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे बहुत कम देर के लिए लगाते हैं और कम्प्रेस के आसपास सॉफ्ट कपड़ा बांध लें.


हाईड्रेट रहें


जब बॉडी डिहाइड्रेट होती है तब भी अंडर आई बैग्स की समस्या खड़ी होती है. इसलिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं. इसके अलावा भी अपनी डाइट में तमाम तरह के ड्रिंक्स शामिल करें. आप पानी को हर्बल टी, स्पार्कलिंग वॉटर, फ्लेवर्ड वॉटर और डिटॉक्स वॉटर के रूप में भी ले सकते हैं.


रेटिनॉल और कैफीन क्रीम यूज करें


अंडर आई केयर के लिए रेटनॉल और कैफीन युक्त क्रीम भी अच्छी मानी जाती हैं. रेटिनॉल क्रीम लगाने से कोलेजन की कमी दूर होती है और आखों के नीचे की स्किन हेल्दी होती है. इसी तरह कैफीन युक्त क्रीम भी आंखों की अंडर की स्किन के लिए अच्छी मानी जाती हैं.


यह भी पढ़ें-
दिवाली के लिए ऐसे हों तैयार, देखें टिप्स