डिप्रेशन से परेशान हो इस बड़ी अभिनेत्री ने लिया है बड़ा फैसला जिसे जान आप भी...
अब देखना होगा रिहैबिटेशन सेंटर में जाने के बाद सेलेना गोम्ज अपने फैंस के सामने दोबारा किस रूप में सामने आती हैं.
इसी वजह से काफी समय तक सेलेना इंस्टाग्राम और ट्विटर से पूरी तरह से दूर हो गईं.
इसके दो महीने बाद से सेलेना का जस्टिन बीबर के साथ मनमुटाव और फिर ब्रेकअप होने से सेलेना गोम्ज को भारी धक्का लगा.
इसके बाद सेलेना का रिवाइवल वर्ल्ड टूर कैंसल होने से सेलेना पूरी तरह से डिप्रेशन में चली गईं.
ऐसा माना जा रहा है कि सेलेना की खास दोस्त क्रिस्टिना ग्रिमी की जून में हत्या के बाद से सेलेना डिप्रेशन में जाने लगी थी.
लेकिन सूत्रों के मुताबिक, धोखा खाएं लोगों के लिए किसी भी तरह की ड्रग काम नहीं करती. बहरहाल, सेलेना फिलहाल डिप्रेशन के कारण रिहाब गई हैं.
अफवाहें ये भी हैं कि ड्रग्स और एल्कोहल की अधिकता के कारण सेलेना गोम्ज रिहाब सेंटर गई हैं.
खबरों के मुताबिक, 24 वर्षीय सेलेना गोम्ज अपनी लाइफ को वापिस ट्रैक पर लाना चाहती है इसलिए उन्होंने रिहैबिटेशन सेंटर में जाने का कदम उठाया.
दरअसल, सेलेना गोम्ज काफी समय से एंजाइटी, डिप्रेशन, इमोशनल स्ट्रगल और पैनिक अटैक से गुजर रही थी.
सेलेना गोम्ज ने खुद को रिहैबिटेशन सेंटर के हाथों 60 दिनों के लिए सौंप दिया है.
जी हां ये गायिका कोई और नहीं बल्कि सेलेना गोम्ज हैं.
लाखों लोग इनकी गायकी और अभिनय के दीवाने है लेकिन इन्होंने जो किया है उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.