Try These foods for Good Sleep: बदलती लाइफस्टाइल के कारण लोगों की जिंदगी पूरी तरह से चेंज हो गई है. आजकल के समय में नींद न आना एक आम समस्या बन गई है. रात को लोग समय पर सोने तो जाते हैं लेकिन, नींद न आने के कारण करवट बदलते रहते हैं. इसक सबसे बड़ा कारण है अनहेल्दी खाना. माना जाता है कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद बहुत जरूरी है. अगर आपको भी रात में नींद न आने का समस्या है तो इन फूड्स को अपनाकर आप  कर नींद न आने की समस्या से राहत पा सकते हैं. आइए जानते हैं उन फूड्स के बारे में-

बादाम का करें सेवनआपको बता दें कि बादाम में भारी मात्रा में मैग्नीशियम पाया जाता है जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. यह शरीर की मांसपेशियों को आराम दिलाने में मदद करता है. इसके साथ ही इसमें  ट्रिप्टोफैन भी पाया जाता है जो नींद न आने की समस्या को दूर करने में मदद करता है.

पनीर का करें सेवनआपको बता दें कि पनीर में भी ट्रिप्टोफैन की मात्रा पाया जाता है. गौरतलब है कि ट्रिप्टोफैन एक एमिनो एसिड है जो एक न्यूरोट्रांसमीटर सेरोटोनिन का उत्पादन करता है. यह नींद की cycle को ठीक करने में मदद करता है. इसे डाइट में शामिल करने से नींद न आने की परेशानी दूर होती है.

अश्वगंधा का भी सेवन करेंअगर आपको रात में नींद न आने की समस्या है तो आप अश्वगंधा का सेवन जरूर करें. यह बहुत गुणकारी है और तनाव को कम करने में मदद करता है. इसके साथ ही यह नींद न आने की परेशानी को दूर करता है.

गर्म दूध का करें सेवनसेहत अच्छी रखने के लिए आप रात में गर्म दूध का सेवन जरूर करें. रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध जरूर पीएं. यह रात में अच्छी नींद लाने में मदद करेगा.  

ये भी पढ़ें-

Fashion Tips: आप भी तो नहीं यूज कर रही हैं Expired लिपस्टिक, इन आसान ट्रिक्स से पहचानें

Beauty Benefits of Rose Water: पाना चाहते हैं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन, इस तरह यूज करें रोज वॉटर