Milk Beauty Benefits: दूध हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें भारी मात्रा में कैल्शियम होता है जो हमें कई तरह के लाभ देता है जिसमें हड्डियों को मजबूत करना प्रमुख है. लेकिन, यह सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसके रेगुलर इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आता है और वह बेदाग और निखरी बन जाती है. लेकिन, बहुत कम लोगों को ही इसके सही इस्तेमाल के बारे में पता है. आज हम आपको उन टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप दूध की मदद से बेबी सॉफ्ट स्किन पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-

डी-टैनिंग मिल्क मास्क बनाने के लिए चाहिए यह चीजेंदूध-2-3 बड़े चम्मचटमाटर का रस--2-3 चम्मच

डी-टैनिंग मिल्क मास्क बनाने की विधिइसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दूध 2 से 3 चम्मच लें.अब इसमें टमाटर का रस मिला दें.टमाटर का रस निकालने के लिए टमाटर को पीसकर पेस्ट बना लें और बाद में उसका रस छान लें.इन दोनों के मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें.फिर इसे ठंडे पानी से धो लें.कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से टैनिंग हट जाएगी और स्किन बिलकुल स्फॉट लगने लगेगी.

एंटी-एजिंग मास्क मिल्क मास्क बनाने के लिए चाहिए यह चीजेंदूध- 3 बड़े चम्मचदही- 2 चम्मच

एंटी-एजिंग मास्क मिल्क मास्क बनाने की विधिइस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले 3 बड़े चम्मच दूध लें.अब इसमें 2 चम्मच दही मिलाएं और मिश्रण तैयार कर लें.अब इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें.आप चाहे तो रात भर के लिए भी यह मास्क यूज कर सकती है.सुबह उठकर ठंडे पानी से चेहरा धो लें.कुछ ही दिनों मे चेहरे से झुर्रियां कम होने लगेगी. 

ये भी पढ़ें-

Madhuri Dixit Fitness: 54 की उम्र में कैसे दिखती हैं 34 की, सिर्फ Dance ही नहीं, अच्छी Diet भी रखती है धक-धक गर्ल को Fit

Mouni Roy का Fitness Mantra है बेहद सिंपल, रोज करती हैं डांस, अपनी पतली कमरिया से कर देती हैं सबको घायल