चाहते हैं अच्छा फल खरीदना, ये ट्रिक्स आएंगी आपके काम
पपीता- जब पपीते की स्किन लाल और पीली हो जाए तो ये पक जाता है.
अनार- अच्छा और पके हुए अनार में भारीपन होगा.
नारियल- जब नारियल को बजाने पर खोखली आवाज आने लगे तो समझ लीजिए नारियल पका हुआ है.
सेब- पका हुए सेब चमकता है और उसका रंग हल्का होता है. साथ ही ये थोड़ा सा नरम होता है.
आम- पके आम को पहचानना बहुत आसान है. आम से जब मीठी सुगंध आने लगे तो समझ लीजिए आम पक गया.
तरबूज- जब तरबूज को बजाने पर अगर खोखली आवाज आती है तो समझ लें कि तरबूज पक गया है.
स्ट्रोबेरी- अगर स्ट्राबेरी हल्की लाल होती है और उस पर दाग-धब्बे नहीं होते और इसमें से मीठी सुगंध आए तो समझ लें स्ट्राबेरी पकी हुई है.
केला- जब केले पर हल्के-हल्के काले या ब्राउन निशान पड़ जाएं और छिलका हल्का सा नरम हो जाए तो समझ लें ये पक गया है.
अंगुर- अगर काले अंगुरों का रंग हल्का है और तोड़ने में मेहनत लग रही है तो इसका मतलब ये पके हुए हैं.
कई फल ऐसे होते हैं जिनके बारे में समझ पाना मुश्किल होता है कि वे पका हुआ है या नहीं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी छोटी-छोटी ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप आसानी से जान सकते हैं कि फल पका हुआ है या नहीं.
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.