राजस्थान अपने महलों और किलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां हर महीने किले और महलों को देखने के लिए लोगों की भीड़ नजर आती है. मार्च से ही यहां का तापमान इतना अधिक होने लगता है कि इसे सहना मुश्किल हो जाता है. अगर आप 9 से 5 की नौकरी में हैं और जहां आपको कई बार वीकेंड पर भी काम करना होता है. कई बार हम ऐसी ऑफिस में लंबी छुट्टी के बारे में ही नहीं सोचते, अगर आप यात्रा का शौक रखते हैं, तो कई ऐसी जगहें हैं जो आप दो दिन की छुट्टी में भी घूम सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी जगह ले जाएंगे.


राजस्थान का कश्मीर 


गोरम घाट राजस्थान के मारवाड़ और मेवाड़ के बीच अरावली के सुंदर घाटियों में स्थित एक स्थान है, जिसे देखते ही आपको ऐसा लगता है कि आप कश्मीर में हैं. इसी कारण इसे राजस्थान का कश्मीर भी कहा जाता है. गोरम घाट न केवल सुंदर है, बल्कि यहां पहुंचने का रास्ता भी बहुत ही अद्भुत है. वैसे आपको बता दें कि यहाँ केवल ट्रेन के जरिए पहुंचा जा सकता है. 


झरना बनाएगा पल यादगार


गोरम घाट जिसे राजस्थान का कश्मीर कहा जाता है, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. ये सभी प्रकार के प्रकृति और एडवेंचर प्रेमियों को यह स्थान पसंद आएगा. यहाँ से लगभग 500 मीटर की दूरी पर झरना है, जिसका नाम जोगमंदी झरना है. जहाँ कुछ समय बिताना यादगार होगा. आप यहाँ फोटो भी खींच सकते हैं. यह झरना यहाँ का विशेष आकर्षण है. आप न केवल हिल स्टेशन पर ट्रेकिंग का अवसर पा सकते हैं, बल्कि आप गोरम घाट पर भी इस एडवेंचर को आजमा सकते हैं. जंगलों और पहाड़ों के बीच ट्रेकिंग करते समय, बहुत सारे दृश्य सुंदर देखने को मिलेंगे. जो आपके हर पल को यादगार बना देंगे.


कैसे पहंचे यहां


गोरम घाट तक पहुंचने का एकमात्र तरीका ट्रेन से है. पहाड़ों से घिरा हुआ यहाँ कोई बस, बाइक या कार का पहुंचने का साधन नहीं है. ट्रेन यात्रा के दौरान अरावली के सबसे अच्छे दृश्य देखे जा सकते हैं. यह ट्रेन पुलों से गुजरती है.


ये भी पढ़ें : 44,600 में करें 5 दिनों के लिए विदेश यात्रा, IRCTC दे रहा एकदम सस्ता ऑफर