Tourist Destinations For Monsoon: मानसून में भारत की खूबसूरती कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे कई ब्यूटीफुल स्पॉट्स हैं इंडिया में जहां बारिश के मौसम में घूमना बिल्कुल एक लाइफटाइम एक्सपीरियंस जैसा होता है. हालांकि जब मॉनसून में वेकेशन प्लान करने की बारी आती है तो लोग इतने सारे ऑप्शंस में कंफ्यूज हो जाते हैं. दरअसल इंडिया में ऐसे कई खूबसूरत हिल स्टेशंस हैं जहां बरसात के बाद पहाड़ हरियाली से ढक जाते हैं, झीलें पानी से सराबोर हो जाते हैं.  ऐसे में टूरिस्ट के लिए ये  चुन पाना बहुत मुश्किल होता है कि वो जाए तो जाए कहां. तो आज आपको बताते हैं इंडिया के 5 बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन जो मानसून में हो जाते हैं और भी खूबसूरत.

 

लोनावाला

अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें बारिश पसंद है, तो यह आपके लिए घूमने का सबसे अच्छा ऑपशन है लोनावाला. यह मानसून के समय घूमने की सबसे बेहतरीन जगह है. सुंदर झरनों और बहुत सारे सुंदर नजारों के चलते ये डेस्टिनेशन मुंबई के लोगों की सबसे फेवरेट डेस्टिनेशन्स में से एक है.

 

कोडाईकनाल

जब मानसून के दौरान भारत में घूमने के जगहों की बात आती है, तो आप तमिलनाडु में कोडाईकनाल नाम को भूल नहीं सकते. तमिलनाडु के दक्षिणी राज्य में कोडाइकनाल मानसून के दिनों में आंखों के लिए एक खूबसूरत इलाज है. मानसून के दौरान, यहां सुंदर और सुकून भरा वातावरण होता है जो झीलों ,झरनों के साथ-साथ घाटों और पहाड़ियों का सुंदर व्यू देता है.

 

अंडमान एंड निकोबार

मॉनसून में अगर कुछ एडवेंचरस करना है तो आपको अंडमान निकोबार का टूर पैकेज चूज़ करना चाहिए. लगभग 570 आईलैंड के साथ-साथ यहाँ का वॉटर स्पोर्टस आपके  ट्रिप को बहुत रोमांचकारी बनाएगा.

 

कुर्ग

बरसात के मौसम में बेहतरीन अनुभवों में से एक है कुर्ग. एक ऐसा स्थान है जो आमतौर पर प्राकृतिक पेड़ पौधों से ढका होता है. ये एक रोमांटिक जगह है जिसमें ढेर सारे झरने, झीलें और साथ ही कॉफी के बागान और भी बहुत कुछ है.

 

स्पीति वैली

मानसून के दौरान भारत में घूमने के लिए बहुत से स्थान हैं, और इन सब के बीच, यह घूमने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है. यह पर्यटन स्थल छोटे तिब्बत के नाम से प्रसिद्ध है. बरसात के मौसम में आपने खूबसूरती से ये ताज़गी का एहसास दिलाता है 

 

ये भी पढ़ें-