मध्य प्रदेश को देश के सुंदर राज्यों में से एक में गिना जाता है. यहां आपको यात्रा के लिए कई विकल्प मिलेंगे. इसके अलावा यहां कई प्रसिद्ध मंदिर हैं. यदि आप इस महीने मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है. IRCTC ने मध्य प्रदेश के लिए एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप मध्य प्रदेश के कई सुंदर मंदिरों का दर्शन कर सकते हैं. 


इतने दिन का होगा पैकेज


IRCTC के इस एयर टूर पैकेज का नाम MADHYA PRADESH MAHA DARSHAN (SHA15) है. यह एयर टूर पैकेज 4 रातें और 5 दिनों का है. यह पैकेज 28 फरवरी से शुरू होगा. यात्रा का माध्यम उड़ान होगा, जिसमें हैदराबाद से इंदौर तक की यात्रा इंडिगो एयरलाइंस के उड़ान से होगी.


मिलेगी ये सेवा


IRCTC के इस एयर टूर पैकेज में आप महाकालेश्वर, ओमकारेश्वर, उज्जैन की यात्रा कर सकेंगे. इस पैकेज में आपको इंदौर में 1 रात, ओमकारेश्वर में 1 रात और उज्जैन में 2 रात रुकने का मौका मिलेगा. भोजन की बात करें तो इस पैकेज में आपको 4 टाइम का नाश्ता और 4 टाइम का डिनर मिलेगा. आपको एसी 35 सीटर बस से घुमाया जाएगा. इसके अलावा इस एयर टूर पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा. इसके अलावा पूरे पैकेज में IRCTC टूर एस्कॉर्ट सेवा भी उपलब्ध होगी.


कितना आएगा खर्च


यदि हम इस एयर टूर पैकेज की कीमत की बात करें, तो एकल बुकिंग पर आपको Rs 29,400 खर्च करना होगा. जबकि डबल शेयरिंग पर Rs 23,600 और ट्रिपल शेयरिंग पर Rs 22,700 का खर्च होगा. इसके अलावा, 5 साल से 11 साल के बीच के बच्चे के लिए बेड लेने पर Rs 20,950, 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड न लेने पर Rs 18,900 और 2 साल से 4 साल के बच्चे के लिए बेड न लेने पर Rs 15,250 खर्च करना होगा.यदि आप भी इस एयर टूर पैकेज की बुकिंग करने की सोच रहे हैं, तो आप इसे IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं बुक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें : तमिलनाडु के ये फेमस हिल स्टेशन पर बनाएं इस बार का वैलेंटाइन डे, यादगार हो जाएगा ये पल