कर्नाटक दक्षिण भारत का राज्य काफी सुंदर है. यहां आपको यात्रा के लिए कई विकल्प मिलते हैं. यहां पर्यटक देश भर से ही नहीं, विदेशों से भी आते हैं. यदि आप इस महीने कर्नाटक जाने का प्लान बना रहे हैं.  तो यह खबर आप के लिए है. IRCTC ने एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आपको कर्नाटक के कई सुंदर स्थानों की यात्रा करने का अवसर मिलेगा. इस IRCTC के एयर टूर पैकेज का नाम DIVINE KARNATAKA (SHA08) है.


कब है जाने का समय 


इस IRCTC के एयर टूर पैकेज की अवधि 5 रात 6 दिन है. यह एयर टूर पैकेज 23 फरवरी को शुरू हो रहा है. इस यात्रा के मोड़ होंगे एयर होगा जिसमें आप हैदराबाद से बेंगलुरु के माध्यम से मैंगलोर तक इंडिगो एयरलाइंस के फ्लाइट से यात्रा करेंगे. इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 29 है.


कहां-कहां मिलेगा जाने का मौका


इस IRCTC के एयर टूर पैकेज में आप धर्मस्थल, गोकर्ण, होरनाडु, कोल्लूर, मैंगलोर, मुरुडेश्वर, शृङ्गेरी, उडुपी जा सकेंगे. इस पैकेज में आपको उड़ुपी में 2 रात, मुरुडेश्वर में 1 रात, कुक्के में 1 रात और मैंगलोर में 1 रात का स्थान मिलेगा. भोजन की बात करें इस पैकेज में आपको 5 टाइम ब्रेकफास्ट, 1 टाइम लंच और 3 टाइम डिनर मिलेगा. इसके अलावा, आपको एसी टेम्पो ट्रैवलर में घूमने का आयोजन होगा. इसके अलावा इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा. 


कितना आएगा खर्च


यदि हम इस एयर टूर पैकेज की कीमत की बात करें, तो एकल बुकिंग पर आपको रुपए 43,800 खर्च करना होगा. जबकि डबल शेयरिंग के लिए रुपए 34,400 और ट्रिपल शेयरिंग के लिए रुपए 33,050 खर्च होगा. इसके अलावा, 5 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए बेड खरीदने के लिए रुपए 26,100 और 2 से 4 वर्ष के बच्चे के लिए बेड ना खरीदने के लिए रुपए 21,400 खर्च करना होगा, यदि आप भी इस एयर टूर पैकेज की बुकिंग का सोच रहे हैं, तो आप इसे आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं बुक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें : ट्रिप का मजा किरकिरा कर देती है ये बातें, बाद में सिर्फ पछताना रह जाता है बाकी