बाली एक बहुत ही सुंदर और मनमोहक जगह है. वहां प्रकृति की बहुत सुंदरता है. लहराते हुए नारियल के पेड़, सुंदर समुद्र तट, हरियाली भरे पहाड़ और खूबसूरत मंदिर - ये सब बाली को बहुत खास बनाते हैं. बाली का सूर्यास्त हर किसी को भाता है. सूरज ढलते समय आसमान लाल-नारंगी रंगों से भर जाता है. यह दृश्य बहुत ही शानदार होता है. समुद्र किनारे बैठकर इस सुंदर सूर्यास्त को देखना एक अद्भुत अनुभव होता है.यहां की स्थानीय संस्कृति और परंपराएं भी बहुत आकर्षक हैं. बाली में आपको एक अलग ही दुनिया का अहसास होगा. 


बाली एक ऐसी जगह है जहां कई लोग अपनी छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं. वहां के खूबसूरत समुद्र तट, शानदार प्राकृतिक दृश्य और समृद्ध संस्कृति लोगों को बहुत आकर्षित करती है.पर बाली में छुट्टियां बिताना कई लोगों के लिए महंगा सपना लगता है. लेकिन यहां हम आपको बाली का सस्ता ट्रिप प्लान बतानें जा रहे हैं  कुछ बातों का ध्यान रखकर आप बाली का आनंद सस्ते में ले सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे? 


सही समय चुनें
बाली जाने का सबसे अच्छा वक्त अप्रैल से लेकर अक्तूबर तक का समय होता है. इस दौरान मौसम अच्छा रहता है और टूरिस्टों की भीड़ भी कम होती है. अगर आप बाली का टूर ऑफ सीजन में करें, जैसे नवंबर से मार्च के बीच, तो आपको होटल और फ्लाइट के किराए पर अच्छी छूट मिलेगी. यानी सस्ते में ट्रिप हो जाएगी. इसलिए अगर सस्ते में ट्रिप प्लान करना है तो बाली जाने का बेस्ट टाइम ऑफ सीजन जैसे नवंबर से फरवरी के बीच का समय है. इस दौरान आपको सब कुछ सस्ता मिलेगा. 


बजट ऐसे करें मैनेज 
बाली में रहने के लिए महंगे होटलों की जगह होमस्टे और छोटे बजट होटल बेहतर विकल्प हो सकते हैं. ये रहने का काफी सस्ता और अच्छा इंतजाम हो सकता है. इन होमस्टे और बजट होटल में रहने से आपको बाली की स्थानीय संस्कृति और रीति-रिवाज का भी अच्छा अनुभव मिलेगा. ऑनलाइन होटल बुकिंग वेबसाइट्स आपको बाली में कई बढ़िया और सस्ते होमस्टे और होटल के विकल्प मिल जाएंगे. 


स्थानीय परिवहन का इस्तेमाल
बाली में घूमने के लिए सबसे सस्ता और आसान तरीका है स्कूटर लेना. बाली में स्कूटर काफी सस्ते में आसानी से उपलब्ध है.स्कूटर पर चलते हुए आप अपनी मर्जी के मुताबिक कहीं भी जा सकते हैं. चाहे वो कोई दूरदराज का गांव हो या फिर समुद्र तट. अगर आप स्कूटर नहीं चला पाते तो कोई बात नहीं. बाली में सस्ती लोकल बसें और टैक्सियां भी आसानी से मिल जाती हैं. इनका इस्तेमाल करके भी आप बजट फ्रेंडली ट्रिप का आनंद ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ें : महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे हैं तो इन जगहों की भी करें सैर, यादगार बन जाएगा सफर