Travelling In Budget: त्योहारों पर मिलने वाली छुट्टियों में लोग अक्सर घूमने निकल जाते हैं. अगर आपका भी प्लान कुछ ऐसा ही है और आप इस ट्रिप के लिए बजट फ्रेंडली जगह तलाश रहे हैं तो ये तलाश यहां पूरी होती है. हम लाए हैं आपके लिए कुछ ऐसी चुनिंदा जगहें जहां आप बजट में अपनी ट्रिप पूरी कर सकते हैं. इन हॉलिडे डेस्टिनेशन पर टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए खास सुविधाएं दी गई हैं. इस कारण यहां रहना, खाना और ट्रांसपोर्टेशन और जगहों की तुलना में सस्ता है. इंडिया में घूमने के लिए ये प्लेसेस एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं.
हम्पी
कर्नाटक का ये स्टेट नेचर लवर्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. हम्पी का इतिहास भी बहुत ही खास है. इसके बारे में जानने के लिए जब यहां घूमने जाएं तो एक गाइड जरूर करें. यहां बहुत से मंदिर और मॉन्यूमेंट्स हैं. इसके साथ ही ये जगह काफी सस्ती है. यहां घूमने का बेस्ट समय सितंबर से मार्च है.
गोआ
गोआ की खास बात ये है कि यहां किसी भी सीजन में जाओ आपको अच्छा अनुभव ही मिलेगा. गोआ के वेस्टर्न साइड में बीचेस की भरमार है. यहां बीच पर बजट में मील ऑप्शंस मिलते हैं. यहां की शॉपिंग भी बहुत सस्ती है. चूंकि यहां बहुत से लोग आते हैं इसलिए रहने और खाने की सस्ती व्यवस्था आसानी से मिल जाती है.
ऋषिकेश
दुनिया की योगा कैपिटल बेस्ट टूरिल्ट स्पॉट भी है. यहां बहुत से एडवेंचर स्पोर्ट होते हैं जो यूथ को काफी अट्रैक्ट करते हैं. यहां भी स्टे और मील दोनों ही सस्ते हैं. यहां जाने का बेस्ट समय सितंबर से मार्च का है. बस साथ में ठीक से विंटर वियर ले जाना न भूलें.
कसोल
भारत में यह गांव उत्तरी राज्य हिमाचल प्रदेश में है. यह शहर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. ट्रैकर्स के लिए इसे स्वर्ग कहा जाता है और यहां के नजारे आपको वाकई स्वर्ग में होने का अहसास दिला सकते हैं. कसोल घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून तक है. यहां भी रहना, खाना और ट्रांसपोर्टेशन आपके बजट में ही है.
पुडुचेरी
फ्रांस की कई जगहों से समानता होने के कारण पुडुचेरी को 'द इंडियन रिवेरा' के नाम से जाना जाता है. हालांकि, यह समानता कोई संयोग नहीं है क्योंकि पुडुचेरी पर 1954 तक फ्रांस का शासन था. यह सुंदर जगह बहुत सारे एकल यात्रियों को आकर्षित करती है और बैकपैकर सस्ते लेकिन सुंदर स्थलों की तलाश में यहां आते हैं.
यह भी पढ़ें: इस दिवाली जाएं राजस्थान और खास तरह से मनाएं त्योहार