दिल्ली के लोगों का शौक किसी भी मामले में कम नहीं है. वहीं यहां खाने के भी शौकीन रहते हैं. यहां हर गली में नाश्ते से लेकर रात का खाना तक कई विकल्प उपलब्ध होता है. दिल्ली एक शहर है जहां आप 20 रुपये में भी पेट भरकर खा सकते हैं. लाजपत नगर भी उन जगहों में से एक है. यहां आपको स्ट्रीट फूड और केफे में खाने के कई विकल्प मिलेंगे.


गोल्डन फिएस्टा


अगर आप लाजपत नगर मार्केट में चाइनीज स्ट्रीट फूड का आनंद लेना चाहते हैं, तो इससे बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी. यहां बेकरी और चाइनीज खाना मिलता है. उनके कॉम्बो बहुत ही कम रेट में यहां मिल जाते हैं. आप मंचुरियन, नूडल्स और स्प्रिंग रोल के कॉम्बो प्लेट्स खरीद सकते हैं. इसके अलावा यहां कॉफी और ऑरेंज, लीची और स्ट्रॉबेरी स्लश का भी आनंद ले सकते हैं. आपको यहां कॉम्बो थाली 100 रुपये में मिल जाएगी.


सीताराम पकोड़ेवाला 


लाजपत नगर मार्केट के ब्लॉक-ई में फेमस सीताराम पकोड़े वाला है, जिनके पालक पकोड़े और ब्रेड पकोड़े बहुत पसंद किए जाते हैं. ब्रेड पकोड़े के साथ मीठी और लाल चटनी खाकर आपको बहुत अच्छा लगेगा. इसके साथ गरम चाय पीकर आपको आनंद आ जाएगा.आप सिर्फ 30 रुपये के प्लेट पर इन चीजों का आनंद ले सकते हैं. इस दुकान में आपको 100 में एक साथ बहुत सारे प्रकार का ब्रेड पकोड़ा मिल जाएगा.


सियाराम के छोले कुलचे


लाजपत नगर मार्केट में ही सियाराम के छोले कुलचे का नाम काफी फेमस है. दूर-दूर से लोग इसका आनंद लेने के लिए आते हैं. ये छोले कुलचे एक प्लेट 60 रुपये के हैं, जिसमें एक कटोरा छोले और 2 कुलचे होते हैं. हरी चटनी और प्याज का सलाद भी रखा जाता है. इसके अलावा यदि आप चाहें तो आप 10 रुपये में एक ग्लास रायता भी पी सकते हैं. 


डीपॉल्स 


जनपथ, लाजपत नगर मार्केट की यह एक बहुत ही पॉप्युलर कॉफी और स्नैक फूड की दुकान है. यहां का सैंडविच बहुत ही फेमस है. यहां कॉफी 70 रुपये में मिलती है.  इसके अलावा आपको मोमोज भी मिल जाएंगे जिनको खाना आप ना भूलें. 


डोलमा आंटी मोमोज 


यह एक प्रसिद्ध फूड स्टॉल है, जिसके बारे में आपने सुना होगा. यहां केवल मोमोज ही नहीं, आपको बहुत कुछ मिलेगा. यहां हर दिन स्टॉल में भारी भीड़ होती है. मोमोज के साथ-साथ, आप यहां स्प्रिंग रोल्स का आनंद भी ले सकते हैं. साथ ही आपको यहां हनी चिली पोटैटोज, चिली चिकन और बहुत सारी चीजें मिल जाएगी वो भी 100 रुपये के अंदर. 


ये भी पढ़ें : गुजरात के इन बीच को देख गोवा की आ जाएगी याद, गर्लफ्रेंड संग बना लें जाने का प्लान