गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड या पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक होना आम बात है. रिलेशनशिप में हंसी-मजाक और केयर टाइट-टू-टाइम दिख जाती है. लेकिन कई बार यह हंसी मजाक कुछ ऐसे मुकाम पर पहुंच जाती है. जिसकी वजह से रिश्ता टूट जाता है. रिश्ते को हमेशा एक दायरा में रहना बेहद जरूरी है. इसके लिए आपको हमेशा आपको यह ध्यान रखना चाहिए आपको अपने पार्टनर के साथ कौन सी मजाक करनी है और कौन सी नहीं? आज इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि गर्लफ्रेंड से कौन सी मजाक करनी चाहिए और कौन सी नहीं है?
लुक्स को लेकर
लुक्स को लेकर झुठी तारीफ तो हम अक्सर सुनते है. लेकिन आपकी आदत है मजाक-मजाक में अपने पार्टनर के लुक्स का मजाक उड़ाना तो आप थोड़ा संभल कर करें. क्योंकि बार-बार लुक्स को लेकर मजाक करना आप पर भारी पड़ सकता है. अगर आप यह सोच रहे हैं कि मजाक में आप कुछ भी बोल देंगे और पार्टनर इसे हल्के में लेगा तो यह आपकी गलतफहमी है. महिला हो या पुरुष किसी को भी उसके लुक्स को लेकर मजाक पसंद नहीं आता है. अगर आपको अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के लुक में किसी भी तरह की कमी लग रही है तो आपको उसका मजाक नहीं बल्कि आपको उसे अकेले में बोलना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप सबके सामने उनकी बेइज्जति कर रहे हैं.
कम ना समझें पार्टनर को
कुछ लोगों की आदत होती है वह अपने पार्टनर के जॉब को कम समझते हैं. कभी भी जॉब या उनके काम का मजाक न बनाएं. साथ ही साथ आपकी यह हमेशा की आदत है तो आपकी इमेज भी खराब हो सकती है. आप अपने पार्टनर को मोटिवेट करें.
बात-बात पर ताना न मारे
बात-बात पर ताना मारना कोई पसंद नहीं करता है. ऐसे में कोशिश करें कि अपने पार्टनर का बार-बार मजाक ने बनाएं. साथ ही उन्हें ताने न मारे. इसकी वजह से रिश्ता खराब हो सकता है.