Relationship Tips: ईमानदार, अच्छा और भरोसेमंद लाइफ पार्टनर चुनना कोई आसान काम नहीं है. किसी भी रिश्ते की मजबूती उस रिश्ते में बंधे लोगों का ईमानदार होना होता है. फिर चाहे वह रिश्ता मां-बाप के साथ हो या आपके लाइफ पार्टनर के साथ. जिंदगी का सफर साथ काटने के लिए सिर्फ अच्छी शक्ल या अच्छी नौकरी काफी नहीं है, बल्कि आपके मिस्टर राइट या मिस राइट में कुछ ऐसी भी खूबियां होनी चाहिए जो आपके इस रिश्ते को मजबूती दे. कई बार बाहरी खूबसूरती को देखते हुए लड़का-लड़की एक-दूसरे को पसंद तो कर लेते हैं, लेकिन बाद में अपने पार्टनर के साथ ईमानदार नजर नहीं आते.


कहते हैं कि आपका रिश्ता किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बहुत आगे तक नहीं बढ़ सकता, जिसके रिश्ते की बुनियाद झूठ पर टिकी हो. इतना ही नहीं, जो व्यक्ति आपके एक साथ एक बार धोखा कर चुका है, वो बाद में दोबारा करने से कभी नहीं हिचकिचाएगा. क्योंकि धोखा उसकी आदत बन जाती है. कई लोग ऐसे होते हैं, जो एक रिलेश्नशिप में होने के बावजूद दूसरे के साथ रिलेश्नशिप में रहने लगते हैं. आपको ऐसे व्यक्ति को दूसरा मौका बिल्कुल नहीं देना चाहिए. 


आपका पार्टनर आपके साथ लॉयल है या नहीं, इसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. इन बातों पर ध्यान देकर आप अपने पार्टनर की परख कर सकते है.


अगर करता है नजरअंदाज- 


धोखेबाज चाहे कितना भी चालाक क्यों न हो, वो अक्सर ऐसी गलती कर देता है जिसे आप आसानी से पहचान सकते हैं. शुरुआत में तो सभी अपने पार्टनर की बातों पर गौर करते हैं. आपकी समस्या को ध्यान से सुनते हैं और उसका हल निकालते हैं, लेकिन धीरे-धीरे ये इंट्रस्ट कम हो जाता है. इन बातों के मायने खत्म होने लगते है. अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर कुछ समय से आपकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहा, आपकी समस्याओं से कोई मतलब नहीं रखता, तो आपको समझ लेना चाहिए कि उसका ध्यान अब आप पर नहीं है. 


दूसरों के पार्टनर से तुलना करना- 


कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता. किसी में कुछ खूबी होती है, तो किसी भी कुछ और, लेकिन अगर आपका पार्टनर दूसरों के पार्टनर में खूबियां ढूंढ रहा है. आपको उसकी खूबियों के बारे में बता रहा है तो समझ लेना चाहिए कि आपके पार्टनर का इंट्रस्ट आप से हट रहा है.  आपकी तुलना किसी दूसरे व्यक्ति से करना बिल्कुल भी सही नहीं है. 


लव टॉक को इंग्नोर करना-


अगर पार्टनर का मन किसी दूसरे के साथ लग रहा है, तो वह अपने साथी को इंग्नोर करने लगता है. उसकी तरफ से की जा रही लव टॉक में उसे जरा भी दिलचस्पी नहीं रहती. ऐसे में आप ध्यान दें कि पार्टनर के इन सब बातों से कटने की क्या वजह है. ऐसा नहीं है कि व्यक्ति सिर्फ जब धोखा दे रहा होता है तभी ऐसा करता है. बल्कि कई बार ऑफिस की टेंशन, थकान भी इसके कारण हो सकते हैं. कारण को अच्छे से जानने के बाद ही अपनी पार्टनर को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचे. 


यह भी पढ़ें


Relationship Tips: अपने जीवनसाथी की सेहत का रखना है ख्याल, तो शादी से पहले लड़का-लड़की को करवाने चाहिए ये जरूरी मेडिकल टेस्ट