नईदिल्ली: स्कूल जाने की शुरूआत किसी भी बच्चे के लिए डिफिकल्ट हो सकती है. हर बच्चा नई जगह जाने में हिचकता या घबराता है क्योंकि बच्चों के लिए ये ऐसी दुनिया है जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखी. बच्चा उन नए लोगों से मिलता है जिन्हें उसने पहले कभी नहीं देखा. ऐसे में पेरेंट्स के लिए मुश्किल आती है बच्चे को स्कूल भेजने में. इस बाबत एबीपी न्यूज ने गंगाराम हॉस्पिटल की चाइल्ड केयर एक्सपर्ट डॉ. आरती आनंद से बात की जिन्होंने बताया कि बच्चे को स्कूल भेजने से पहले क्या‍ तैयारियां करें. तो चलिए जानते हैं कैसे अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रीपेयर करें.

  • सबसे पहले तो बच्चे के साथ जाकर उसके स्कूल की शॉपिंग करें. बच्चे को स्कूल बैग, बोतल, शूज, स्टेशनरी जैसी चीजें दिलवाएं. इससे बच्चे के अंदर उत्साह आएगा. सामान दिलवाते समय बच्चे को बताएं कि वो न्यू स्कूल जाएगा. उसके लिए आप शॉपिंग कर रहे हैं.
  • बच्चे को उसके शेड्यूल के बारे में बताएं. अगर स्कूल में बस है तो उसके बारे में बताएं कि अब वो अकेले अपने जैसे बच्चों के साथ ट्रैवल करेगा.
  • बच्चे को उसके स्कूल के एन्वायरमेंट, स्कूल के शेड्यूल और स्कूल की अच्छी-अच्छी बातें बताएं.
  • बच्चे से उसकी फीलिंग्स के बारे में बात करें. उसको स्कूल जाने को लेकर कैसा लग रहा है? कौन सी बात परेशान कर रही, ये पूछे. स्कूल स्टार्टिेंग के बारे में बात करें.
  • ध्यान रहें, बच्चे को पॉजिटिव बातें बताएं. उसे बताएं कि वो यहां गेम्स खेलेगा, उसे बड़ा मजा आएगा. साथ ही उसके न्यू फ्रेंड्स बनेंगे.
  • स्कूल शुरू होने से पहले बच्चे के साथ स्कूल जाएं, उसे क्लासरूम दिखाएं, स्कूल का एन्वायरमेंट दिखाएं. इससे बच्चे का थोड़ा कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.
  • बच्चे को बताएं कि स्कूल के पहले दिन हर बच्चा नर्वस होता है. इस तरह की बातों से बच्चे का मनोबल बढ़ाएं.
  • बच्चे को दिलासा दें कि स्कूल में कुछ भी होगा तो आप हैं उसकी प्रॉब्लम्स सुनने के लिए. उसकी हेल्प करने के लिए आप हरदम उसके साथ हैं.
  • अगर बच्चे का कोई बड़ा भाई या बहन है तो उसे उनका उदाहरण दें और बताएं कि आप भईया या दीदी की तरह स्कूल जाओगे और वो आपके साथ ही होंगे.
  • पॉसिबल हो तो स्कूल के ही एक-दो बच्चों से अपने बच्‍चे को मिलवाएं. जिससे बच्चे के स्कूल में फ्रेंड्स पहले से ही होंगे. हो सके तो अपने पड़ोस में ही उस स्कूल का बच्चा देखें.