Tips for Cost effective Travelling: शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे घूमना ना पसंद हो. यह घूमने का मजा और ज्यादा बढ़ जाता है जब आप दोस्तों के साथ स्पेशल ट्रिप (Special Plan) प्लान करते हैं. लेकिन, दोस्तों के साथ घूमने की बात हो और आपके पास पैसे कम (Cost Effective Tips) हो तो कई बार समझ नहीं आता किस तरह ट्रिप प्लान करें. अगर आप भी कोई कॉस्ट इफेक्टिव ट्रिप (Cost Effective Trip) प्लान करना चाहते हैं तो हमारे बताए गए टिप्स को अपना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप अपने दोस्तों के साथ वीकेंड घूमने का प्लान बना सकते हैं-
मसूरी घूमने का बनाएं प्लानअगर आप दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके में रहते हैं तो सर्दी के इस मौसम में बर्फ मजा लेने के लिए मसूरी का प्लान बना सकते हैं. दिल्ली के अलावा पंजाब और देहरादून के लोग भी यहां आसानी से जा सकते हैं. यह प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ कई ब्रिटिश आकर्षणों का भी दीदार कर सकते हैं. यहां पहुंचने के लिए आप दिल्ली से सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं. 1000 रुपये में बस के द्वारा आप मसूरी पहुंच सकते हैं. 600 से 700 प्रतिदिन के अनुसार आप होटल भी लें सकते हैं.
वाराणसी घूमने का बनाएं प्लानअगर आपकी धार्मिक नगरी में घूमना पसंद करते हैं तो वाराणसी आपके लिए एक बेहतरीन जगहों में से एक है. यह खूबसूरत के साथ-साथ आपके बजट के लिए भी बहुत बेहतरीन है. यहां आपको सांस्कृतिक और पारंपरिक लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा. आप 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से रूम रेंट पर लें सकते हैं. दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए सबसे अच्छा है ट्रेन मार्ग. केवल 300 से 400 में आप वाराणसी पहुंच जाएंगे.
ऋषिकेश घूमने का बनाएं प्लानअगर आपको धार्मिक के साथ-साथ Adventure करना भी पसंद है तो ऋषिकेश अपने लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है. यहां रूम रेंट पर लेने के लिए आपको प्रतिदिन 600 से 700 रुपये के हिसाब से पैसे देने होंगे. इसके साथ दिल्ली यहां आने के लिए आपको 200 प्रति सवारी बस का किराया देना होगा. यहां आप रिवर राफ्टिंग जैसी मजेदार चीजों का मजा ले सकते हैं.
लैंसडाउन घूमने का बनाएं प्लानआपको बता दें कि लैंसडाउन घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह मानी जाती है. यहां आप दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. दिल्ली ये हिल स्टेशन केवल 250 किलोमीटर ही दूर है. यहां आपको प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे. आप खूबसूरत वादियों में 1000 तक का बेहद खूबसूरत होटल ले सकते हैं. यहां आने जाने में आपको 5000 से ज्यादा का खर्चा नहीं लगेगा.
ये भी पढ़ें-
Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से रहते हैं ग्रसित, अर्जुन की छाल का करें सेवन
Health Tips: ठंड के मौसम में जरूर करें सिंघाड़े का सेवन, मिलेंगे कई हेल्थ बेनिफिट्स