Baby Skin Care Tips For Winters: सर्दियों के मौसम में बच्चों की त्वचा नमी खोने लगती है. हल्का सा मौसम बदलते ही जैसे बच्चों की सेहत पर सबसे पहले असर पड़ता है वैसे ही उनकी स्किन भी इससे अछूती नहीं रहती. अगर आपके बेबी की स्किन भी विंटर में बहुत ड्राय हो जाती है तो हम लाएं हैं आपके लिए कुछ टिप्स जिनकी मदद से बेबी की स्किन को प्रोटेक्ट किया जा सकता है. इन टिप्स की मदद से आप बेबी के स्किन का नेचुरल मॉइश्चराइजर बचा सकती हैं और ऐसा करन के लिए आपको ज्यादा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल नहीं करने होंगे.


बच्चों के कपड़ों का रखें खास ख्याल


मौसम कोई भी हो बच्चों के कपड़ों का फैब्रिक हमेशा सॉफ्ट और ब्रीदेबल होना चाहिए. सर्दियों में बच्चों की स्किन ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है इसलिए रैशेस या इरिटेशन से बचने के लिए उनके लिए मुलायम और सिंपल कपड़े ही चुनें. बाजार से लाकर सीधे उन्हें ये कपड़े न पहनाएं बल्कि पहले बेबी डिटर्जेंट में वॉश कर लें. ध्यान रहे बच्चों के कपड़ों पर ब्लीच या कोई और केमिकल कभी इस्तेमाल न करें.


बेबी प्रोडक्ट्स चुनें ध्यान से


बेबी के लिए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट चुनने का सबसे अच्छा क्राइटेरिया ये होता है कि वे केमिकल फ्री, पैराबीन फ्री और सेंट फ्री होने चाहिए. ज्यादा अच्छा तो ये रहेगा कि उनकी स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए आप नेचुरल ऑयल्स का इस्तेमाल करें. जैसे सर्दियों के लिए जैतून का तेल बहुत अच्छा होता है. इससे बच्चे की मालिश करें तो स्किन ड्राय नहीं होगी. उनके लिए क्लीनिकली अप्रूव्ड प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करें. बच्चों के लिए बबल बाथ भी न चुनें या बेहतर होगा अपने डॉक्टर की एडवाइज ले लें.


नहलाने के लिए लें गुनगुना पानी


गर्म पानी से बच्चे को नहलाने से भी उसकी स्किन ड्राय होती है. इसलिए गुनगुना पानी चुनें और बच्चे को जल्दी से नहलाकर रूम में ले आएं. जितना ज्यादा वो पानी में रहेगी उतना ज्यादा उसकी स्किन ड्राय होगी. सर्दियों में उन्हें रोज नहलाने की जरूरत भी नहीं है. साथ ही जेंटल क्लींजर का इस्तेमाल करें. कच्चे दूध से भी बच्चे को मसाज देकर नहला सकते हैं.


इसी तरह उसे हवा में भी न रखें. अगर बाहर जा रहे हैं तो उसके पहले और बाद में बच्चे की स्किन को ठीक से मॉइश्चचराइज करें और शरीर को जितना हो सके ढ़के कपड़े ही पहनाएं. हवा भी स्किन को ड्राय करती है.


यह भी पढ़ें: इस दिवाली पर चेहरे को चमकाएं ऑर्गेनिक फेसपैक से